Friday, November 26, 2021

यह तो घर हैं प्रेम का..

 *    यह तो घर है प्रेम का खाला का घर नाहिं हिंदी मीनिंग Yah Ghar Prem Ka Khala Ka Nahi Hindi Meaning*


*दोहे का हिंदी में अर्थ : माया और मन कभी समाप्त नहीं होतेyh हैं, मन माया मे ही उलझा रहता है और माया सदा ही श्रृष्टि में बनी रहती है और नए नए शिकारों की खोज में रहती है। इसी चक्कर में शरीर समाप्त होते जाते हैं क्योंकि वे कुछ समय विशेष के लिए बने हैं। आशा तृष्णा नहीं मरती हैं वे माया के ही रूप हैं। भाव है की व्यक्ति को / जीव को माया के चक्र को समझना चाहिए और इसका त्याग करके ईश्वर का सुमिरण करना चाहिए, अपने जीवन के उद्देश्य को समझना चाहिए।*

*Meaning of couplet in Hindi : Maya and mind never end, mind remains entangled in Maya and Maya always remains in the universe and in search of new victims. In this cycle the bodies end because they were made for a specific period of time. Hope and craving do not die, they are the form of Maya. The feeling is that one should understand the cycle of Maya and by renouncing it, one should remember God, understand the purpose of his life.*


🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...