Friday, November 19, 2021

संत सतगुरु लीला

 🙏🌹🙏🌹🙏

🙏राधास्वामी🙏


प्रस्तुति - दीपा शरण


संत सतगुरु सिर्फ वहीं नहीं जहाँ हम सतसंग करते हैं🙏🌹

संत सतगुरु वहाँ भी है जहाँ हम सतसंग सिद्धांतों का जम कर उल्लंघन करते हैं🙏

संत सतगुरु वहाँ भी है जहाँ हम सतगुरु के आदेशों व बचनों का पालन नहीं करते हैं🙏

संत सतगुरु वहाँ भी है जहाँ हम संत सतगुरु का भय भाव व अदव  नहीं करते हैं🙏🌹

संत सतगुरु वहाँ भी है जहाँ हम अपने सतसंगी भाई बहनो से प्यार नहीं करते, उनका सम्मान नही करते उनका अपमान करते हैं🙏🌹

संत सतगुरु वहाँ भी है जहाँ हम सतसंग शिक्षा के अनुसार नहीं चलते हैं🙏🌹

संत सतगुरु वहाँ भी है जहाँ हम मन से, कर्म से, बचन से, गुनाह करते हैं, 🙏🌹

🙏राधास्वामी🙏

 🌹🌹🌹🌹🌹

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...