शाम के सतसंग के बाद खेतों में हुई अनाउंसमेंट
*सूचना १*
राधास्वामी दयाल की अपार दया से *AADEIs की मीटिंग का आयोजन १ जनवरी २०२१ को प्रात: खेतों के काम के बाद वहीं होना निश्चित हुआ है।* AADEIs के सभी मेंबरान से यह अपील की जाती है, कि सेवा व समर्पण की सच्ची भावना के साथ, खेतों में छुट्टी के समय तक खूब सेवा करें, तथा अनाउंसमेंट के पश्चात ही निर्धारित स्थान पर एकत्रित होकर ए० जी० एम० मीटिंग में भाग ले।
*शिक्षा दिवस का प्रोग्राम इस प्रकार होगा:*
खेतों का काम,
शब्द पाठ,
AADEIs (डी० ई० आई० एक्स स्टूडेंट एसोसिएशन)
तथा
आफड़ी की कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा प्रसाद (जैसा कि निर्देशित किया जाए, खेतों में कार्य के दौरान वितरित किया जाना)।
AADEIs की ए० जी० एम० तथा कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव
प्रात: तमन्ना यही है।
*सूचना २*
*कृषि एवं सिंचाई विभाग, राधास्वामी सतसंग सभा में एक पूर्णकालिक (फुल टाइम) फैसिलिटी अपकीप एंड मैंटेनेंस इंजिनियर की आवश्यकता* है। इस पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र अधिकतम ६० वर्ष होनी चाहिएं तथा इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए। अभ्यर्थी को जैनरेटर सेट, इलेक्ट्रिकल पम्प, फायर सेफ्टी इक्विपमेंटस आदि के इन्स्टॉलेशन तथा रख रखाव के कार्यों का अनुभव होना चाहिए। विभाग के वर्कशॉप टीम के साथ, विभाग के विभिन्न स्थानों पर लगे उपकरणों का पाक्षिक निरीक्षण तथा रख रखाव, ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर के माध्यम से ऐनुअल मेंटनेंस कॉन्टैक्ट की औपचारिकताओं की व्यवस्था और विभाग के भवनों के रख रखाव को सुनिश्चित करना।
इसी प्रकार *ग्रेन्स स्टोर में कंप्यूटर असिसटेंस की आवश्यकता है। जिसके लिए एक सतसंगी युवा /प्रोढ़ अभ्यर्थीयों से इस पद के आवेदन हेतु प्रार्थना पत्र आमंत्रित* किए जाते हैं। इस पद के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र ६० वर्ष होनी चाहिएं, तथा स्नातक के साथ - साथ कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए। अभ्यर्थी को कंप्यूटर पर अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर, इन्वेंटरी सॉफ्टवेयर, एम एस एक्सेल, एम एस वर्ड तथा गोडाउन / स्टोर सम्बंधित लेखा / रिकॉर्ड एवं डाटा एंट्री का व्यहवारिक ज्ञान होना चाहिए। अभ्यर्थी को दैनिक आधार पर ग्रेन स्टोर के इन्वेंटरी तथा अन्य रिकॉर्ड से सम्बंधित डाटा एंट्री का कार्य करना होगा। चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति, राधास्वामी सत्संग सभा की सेवक स्कीम के अन्तर्गत की जाएगी व सेवक को मिलने वाली सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी एप्लिकेशन के साथ अपना बायो डाटा के साथ, इस सूचना के जारी होने के १० दिन के अंदर जनरल मैनेजर, कृषि एवं सिंचाई विभाग, राधास्वामी सत्संग सभा, दयालबाग को प्रेषित करें। आवेदन पत्र में ब्रांच सेक्रेटरी तथा दो सतसंगी भाइयों द्वारा संतुति किया जाना भी चाहिएं।
*राधास्वामी*
No comments:
Post a Comment