Tuesday, December 21, 2010

‘दिल्ली प्रेस’ dec विशेषांक में ‘दिल्ली प्रेस’ की तैयारी dec विशेषांक में ‘दिल्ली प्रेस’ की तैयारी


dec  विशेषांक में ‘दिल्ली प्रेस’ की तैयारी


delhipess2.jpg
सुप्रिया अवस्थी
समाचार4मीडिया.कॉम
 ‘दिल्ली प्रेस’ एक ऐसा प्रकाशक है, जो हर वर्ग के पाठकों के लिए विशेष कंटेंट उपलब्ध कराता हैं। ‘गृहशोभा’, ‘सरिता’, ‘मुक्ता’, ‘सरस सलिल’ और ‘चंपक’ जैसी पत्रिकाओं को प्रकाशित करने वाला यह प्रकाशन, इन पत्रिकाओं के माध्यम से दिसंबर, 2010 में अपने पाठकों के लिए कुछ खास कंटेंट का प्रकाशन कर रहा है। इसलिए हमने उपर दी गई पत्रिकाओं के एडिटर से जाना कि वे पाठकों के लिए क्या विशेष कंटेंट ला रहे हैं?
‘गृहशोभा’ की एडिटर ने कहा कि इस बार मौसम को ध्यान में रखते हुए ‘गृहशोभा’ ने ‘विंटर ब्यूटी का कम्पलीट पैकेज’ पर विशेष लेख तैयार किया है। ‘त्वचा’, ‘पैर और बाल से जुड़ी समस्याओं’ पर कई लेख उनके विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। ‘मसाज’ और ‘स्पा ट्रीटमेंट’ पर ब्यूटी एक्पर्ट के इंटरव्यू को शामिल किया है। इसके अलावा ‘अंधविश्वास’, ‘प्रदूषण’, ‘हत्या’, ‘फैशन’, ‘पकवान’, ‘सफल दाम्पत्य के गुण’ एवं ‘ज्ञानवर्धक बातों का खजाना’ भी हम पाठकों के लिए ला रहे हैं। इस अंक में हमने ‘क्रिसमस के लिए खास पकवान’ व ‘सर्दियों के लिए बुनाई की डिजाइन’ भी पत्रिका में शामिल की है।
‘सरिता’ के एडिटर ने बताया कि इस बार दिसंबर महीने में हम पाठकों के लिए विशेष सामग्री प्रकाशित कर रहे हैं। इस बार ‘सरिता’ में पाठकों के लिए, हम ‘फाइनेंस और म्युचुअल फंड’ पर विशेष लेख ला रहे हैं। इससे जुड़े कई विषयों पर हुई चर्चा को पाठकों के सामने रखा जाएगा। आजकल व्यक्ति बहुत समझदार हो गया है, वो अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए निवेश करना चाहता है, इस बारे में भी हम उसे जानकारी देंगे।
‘मुक्ता’ के एडिटर ने कहा कि इस बार ‘मुक्ता’ में ‘बॉडी बिल्डिंग और सिक्सपैक एब’ से सबंधित सामग्री को प्रमुखता से स्थान देंगे, क्योंकि युवा वर्ग की एक जमात इसकी दीवानी है। इस लिए शरीर को कांतिमय बनाने के लिए हम हर प्रकार की सामग्री को पाठकों के लिए परोसेंगे।
‘सरस सलिल’ के एडिटर ने बताया कि ‘सरस सलिल’ का दिसंबर 2010 का प्रथम अंक कई मायनों में खास है। ‘गहरी पैठ’ में अमेरिकी राष्ट्रपति, ‘बराक ओबामा की भारत यात्रा’, और ‘भारत-पाक के रिश्ते’ को खंगाला गया है। इस अंक में ‘समाज का बदलता आइना’, ‘किन्नरों का दुख’, ‘अंध विश्वास की मटकी पर, लात मारते लोग’ जैसे लेखों को भी प्रकाशित किया जाएगा। इसके अलावा ‘बलि प्रथा’ पर धर्म की आड़ लेकर मामूमों को हलाल करने पर विशेष सामग्री को इस अंक में सम्मिलित किया जाएगा।
 ‘सुमन सौरभ’ के एडिटर ने कहा कि किशोरों को सिर्फ सबसे अलग दिखना ही नहीं चाहिए, पर लगना भी चाहिए कुछ ऐसा ही प्रयास रहता है ‘सुमन सौरभ’ का। ‘थलसेना की जांबाजी’ के बारे में भी हमने अपने पाठकों को बताने के लिए लेख प्रकाशित किए हैं। हम इस अंक में ‘युवावर्ग’, ‘डिप्रेशन’, ‘मोबाइल’, ‘ड्राइंग’ और ‘पेंटिंग’ की जानकारी से सबंधित लेख शामिल करेंगे।
बच्चों की पत्रिका, ‘चंपक’ के प्रोडक्शन हेड ने बताया कि चूंकि यह इस वर्ष का आखिरी अंक होगा तो हम बच्चों के लिए विशेष प्रकार के कंटेंट को प्रकाशित करेगे। जिसमें ‘मनोरंजन’, ‘गॉसिप’, ‘नॉलेज’ और ‘इंग्लिश स्पोकन’ से जुड़ी सामग्री को प्रकाशित करेंगे।
नोट: समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडिया पोर्टल एक्सचेंज4मीडिया का उपक्रम है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें samachar4media@exchange4media.com पर भेज सकते हैं या 

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...