Friday, January 7, 2011

दास प्रथा ृआज भी कायम!


02 Dec 2010 05:49:48 PM IST

दास प्रथा आज भी कायम!

दास प्रथा आज भी कायम
दास प्रथा आज भी कायम

बेरोजगारी का सामना कर रहे लोगों में एक प्रकार से दास प्रथा आज भी कायम है,बस स्वरुप बदला है।
दास प्रथा उन्मूलन दिवस दो दिसंबर पर विशेष

दास प्रथा का उन्मूलन करने के लिए दुनिया भर में भले ही कितने भी प्रयास किए जा रहे हों,लेकिन बेरोजगारी का सामना कर रहे देशों के नागरिकों के दूसरे देशों में घरेलू नौकरों और कामगारों के तौर पर काम करने के रूप में यह प्रथा अब भी कायम है।

भारत में भी कर्इ एजेंसियां फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोगों को काम के बहाने दूसरे देशों में भेजने के पेशे में धड़ल्ले से लिप्त हैं, जहां इन लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इसके पीछे कानून की कमी जिम्मेदार हैं। भारत से लोगों को फर्जी दस्तावेजों से विदेश भेजने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे मामलों का शिकार होने में महिलाओं और बच्चों की संख्या भी काफी है। हमारे देश में ऐसा कोर्इ कानून नहीं है, जिसके तहत देश से बाहर जाने वाले हर नागरिक की सुरक्षा का प्रावधान हो। कानून के अभाव में हमारे देश से जो भी नागरिक बाहर जाता है, उसे उसके हाल पर छोड़ दिया जाता है। उसका वहां क्या हाल है, कोर्इ देखने वाला नहीं है।

ऐसे मामलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप कानून होने चाहिए क्योंकि आतंकवाद के दौर में यह मामला देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा हो सकता है। फर्जी पासपोर्ट से लोगों को बाहर भेजने वालों को भी सिर्फ दो साल की सजा का प्रावधान है, इसलिए पासपोर्ट अधिनियम के तहत निर्धारित नियमों का भी धड़ल्ले से उल्लंघन होता है। कड़े कानून के अभाव में विदेशों में दासों के तौर पर काम कर रहे भारतीयों की संख्या बहुत ज्यादा है।

भारत में समय-समय पर बेरोजगार लोगों को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से नौकरी के बहाने विदेशों में भेजने और वहां उनके शोषण के मामले सामने आते हैं। लगभग डेढ़ साल पहले केरल की एक महिला को काम के बहाने सऊदी अरब भेजने और वहां उसे एक शेख के यहां घरेलू नौकरानी बनाने का मामला सामने आया था।

महिला के मालिक ने उस पर अत्याचार करते हुए उसके शरीर को कीलों से छेद दिया था, जिसके बाद किसी तरह महिला ने अपनी जान बचार्इ। इस मामले ने एक बार फिर नौकरी के बहाने विदेशों में जाने और वहां दासों की तरह रहने वाले भारतीयों का मामला सुर्खियों में ला दिया।
मेंगलूर में जुलार्इ में हुए विमान हादसे में मारे गए कर्इ लोग भी फर्जी पासपोर्ट से खाड़ी देशों में गए थे। हादसे के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि दक्षिण भारत की कर्इ एजेंसियां लोगों को नौकरी के बहाने विदेश भेजकर उन्हें दूसरे धंधों में लिप्त करवा रही है।

फर्जी पासपोर्ट से लोगों को बाहर भेजने वालों के खिलाफ कर्इ बार शिकायत की, लेकिन इस धंधे पर लगाम नहीं लग पा रही। बेरोजगारी के कारण महिलाओं को भी खाड़ी देशों में भेज दिया जाता है, लेकिन वहां उनकी जो हालत होती है, वह कल्पना से भी परे है।
कर्इ बार भारतीय नागरिक विदेशों में मर जाते हैं, लेकिन सही पहचान न होने से उनके बारे में कुछ पता नहीं चलता।

सरकार से अपील की गई है कि इस बारे में लोगों को जागरुक करने के अलावा नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ की भी जरूरत है।

संयुक्त राष्ट्र की ओर से दो दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दास प्रथा उन्मूलन दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की गर्इ है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानव तस्करी और वेश्वावृत्ति को रोकने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसके बाद से हर साल दो दिसंबर को यह दिवस मनाया जाता है।

    No comments:

    Post a Comment

    पूज्य हुज़ूर का निर्देश

      कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...