Thursday, January 6, 2011

तृणमूल जल्‍द लांच करेगी न्‍यूज चैनल 'मां माटी मानुष



E-mailPrintPDF
रेलमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्‍व वाली तृणमूल कांग्रेस जल्‍द एक न्‍यूज चैनल लांच करने की तैयारी कर रही है. यह चैनल पार्टी के टैग लाइन 'मां माटी मानुष' के नाम से लांच किया जाएगा. यह बांग्‍लाभाषी न्‍यूज चैनल होगा. इसकी घोषणा कोलकाता के एक रैली में खुद ममता बनर्जी ने किया. उन्‍होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की रुलिंग पार्टी सीपीआई-एम के झूठे प्रोपोगंडा का जवाब देने के लिए खुद का चैनल होना निहायत जरूरी है.
उन्‍होंने कहा कि ज्‍यादातर चैनल सच्‍चाई से परे पश्चिम बंगाल सरकार के झूठे आरोपों को ही प्रसारित करते हैं. केवल कुछ चैनल ही सच दिखाते हैं इसलिए हम अब खुद का चैनल लांच करने की सोच रहे हैं. यह न्‍यूज चैनल आम लोगों की बातों को उठायेगा और सच्‍चाई को दिखायेगा. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में मिली सफलता को ममता बनर्जी विधानसभा चुनावों में भी पूरी तरह दोहराना चाहती हैं. इसलिए वह कोई भी कोर कसर छोड़ना नहीं

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...