Wednesday, January 5, 2011

बैतूल घरेलू हिंसा के सबसे ज्यादा मामले बैतूल से mp



बैतूल घरेलू हिंसा के सबसे ज्यादा मामले बैतूल से mpVote this article
Up (0)
Down (0)
.
भोपाल। महिलाओं संबंधी अपराधों के मामले में गरीब और भुखमरी से बेहाल राज्य मध्य प्रदेश, आपराधिक राज्य उत्तर प्रदेश से किसी भी मामले में पीछे नहीं है। लेकिन घरेलू हिंसा के मामले में मध्य प्रदेश का बैतूल शहर सबसे आगे पाया गया है। क्योंकि राज्य में घरेलू हिंसा के सबसे ज्यादा मामले बैतूल में दर्ज किए गए हैं।

यह संख्या पूरे प्रदेश में दर्ज मामलों के मुकाबले लगभग 40 फीसदी है। प्रदेश में घरेलू हिंसा की कुल 10 हजार शिकायतें दर्ज की गई हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा की शिकायतें बैतूल जिले में 4 हजार से ऊपर दर्ज की गई हैं। सरकार के मुताबिक इनमें से 2 हजार से ऊपर मामलों का निराकरण किया गया है।

सरकार के मुताबिक घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सहायता मुहैया कराने के लिए उषा किरण योजना के तहत काम किया जा रहा है। इस योजना के तहत अब तक 10 हजार 944 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। इनमें से ज्यादातर मामलों को परामर्श और कानूनी
सलाहों के जरिए निबटाया गया है। यह योजना महिला संरक्षण अधिनियम 2005 (घरेलू हिंसा के विरुद्ध संरक्षण व सहायता का अधिकार) पर आधारित है

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...