Tuesday, January 25, 2011


छत्तीसगढ़ में 'नई दुनिया' के पत्रकार की हत्या

Follow us onFollow Thatshindi on Twitter
Chhattisgarh Map

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी है। माना जा रहा है कि किसी खास मसले पर खबर लिखने के सिलसिले में यह हत्या की गई है।
पुलिस ने बताया कि जिले के छुरा इलाके में रविवार देर रात हिन्दी समाचार पत्र 'नई दुनिया' में काम करने वाले पत्रकार उमेश राजपूत की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि नकाबपोश हमलावर मोटरसाइकिल से आए और 32 वर्षीय पत्रकार राजपूत के ऊपर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया, "हत्यारों ने घटना स्थल पर एक पर्ची छोड़ी है जिसमें एक खबर के बारे में जिक्र किया गया है। ऐसा लग रहा है कि हत्यारे राजपूत के खबर लिखने को लेकर नाराज थे लेकिन हम मामले की अन्य पहलुओं से भी छानबीन कर रहे हैं।" इसके पहले भी बिलासपुर शहर में एक 35वर्षीय पत्रकार सुशील पाठक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Jimmc  के मीडिया के छात्रों की तरफ से इसकी निंदा के साथ श्रद्धाजंलि सुमन

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...