Wednesday, October 13, 2021

राधास्वामी राधास्वामी गाया करो ।

  RS_Dayalbagh:


राधास्वामी राधास्वामी गाया करो, 


हर पल गुरु रूप ध्याय करो ।


गुरु तुम्हें अपनी शरण में लेवे, 


भक्ति मार्ग का भेद तुम्हें देवे ।


उनके ही गुन नित गाया करो,


राधास्वामी राधास्वामी गया करो ।


मेहर से तेरी सूरत ज़गावे,


तन और मन को सेवा में लगावे ।


उनका ही हुकम बजाया करो,


राधास्वामी राधास्वामी गया करो ।


सुरत को तेरी शब्द मे मिलावे,


जग की सारी सुखी बिसरावे ।


उनके ही संग रहायो करो,




सुरत शब्द का है मार्ग झीना,


पहुंचे न धुर घर कोई गुरु के बिना ।


गुरु संग भक्ति फल पाया करो,


राधास्वामी राधास्वामी गया करो ।

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...