Saturday, October 16, 2021

शाहदरा ब्रांच के सतसंगियों के लिए सूचनार्थ

*राधास्वामी*

जैसा कि  आप सब जानते हैं कि दयालबाग में प्रवेश उद्देश्यों के लिए भंडारा और अन्य प्रमुख कार्यक्रमों के दौरान *आईडी कार्ड(ID Cards)* की हर समय आवश्यकता होती है। इसलिए आप *प्रे भा सरन भाटिया (9999009228)* से संपर्क करें और जल्द से जल्द अपने परिवार के सदस्यों का विवरण अपडेट करने के लिए कहें।


*कृपया ध्यान दें ID card सबके नए बनने हैं I*


 जिन सत्संगी भाइयों और बहनों का प्रेम प्रचारक वा दयालबाग हेराल्ड शाहदरा ब्रांच में आता है | वह अपना प्रेम प्रचारक व दयालबाग हेराल्ड रविवार दिनांक 17 /10 /2021 सुबह वा शाम के सत्संग में आकर ले जाएं |

*


*Bhandara Param Guru Huzur Maharaj Sahab*


Tomorrow 17 October 2021, Sunday 


*Arti at 3.30am Connect time 03:15am*


And


*Bhandara and Evening Satsang at 3.30pm connect time 03:15pm*


*Bhandara & Preeti Bhoj - To be Announced*



*ब्रांच सेक्रेटरी*


*राधास्वामी*


परम गुरू हुज़ूर महाराज साहब के पावन भंडारे के अवसर पे हमारी ब्रांच के  द्वारा तैयार की हुई बहुत सुन्दर कृति :

👇🏼👇🏼👇🏼

राधास्वामी


 दयालबाग से नई गाइडलाइन आई है जिसके अनुसार महिला एसोसिएशन की जितनी बहने हैं सभी को  किसी न किसी सेवा में में भाग लेना अनिवार्य है  । 

 जो महिलाएं किसी भी फील्ड में अपना योगदान देना चाहे जैसे कि रंगोली, स्टिचिंग ,निटीग

 एंब्रॉयडरी, पेंटिंग,  कुकिंग , वह आए  और जो महिलाएं सीखना चाहती है

  वह उन्हें उन्हें ट्रेनिंग दे इसी संदर्भ में 17 अक्टूबर 2021 रविवार को अर्जेंट जनरल बॉडी मीटिंग रखी गई है  भंडारे वाले दिन अधिक से अधिक  महिलाएं आए और अपने अपने सुझाव रखे ।

मालिक के आदेश का  पालन करें।


 *महिला एसोसिएशन प्रेसिडेंट*

 

  *प्रे ब सोनिया अरोड़ा*

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...