Monday, October 4, 2021

दया की मेवा /पंकज़ निगम

 *जब करोगे खेतों में सेवा, तब मिलेगी दया की मेवा*

********************************


*मालिक की अगर लेनी है द

या, तो छोड़ो अब आराम*

*कुल मालिक का आदेश है आया, लेकर नया फरमान*

*सुनो गौर से सतसंगी जन, खोल कर अपने कान*

*एक बजे तक खेतों में पहुंचो, करने को श्रमदान*

*सुपरमैन हों या बहने या फिर हों , भाई साहबान*

*सेवा कर जीवन सुफल बनाओ, कर सुमिरन,भजन और ध्यान*

*मार्च पास्ट हो या फिर हो बच्चों की पी टी*

*सेवा कर दया मिलेगी, कर लो एक्टिविटी*

*माया, मोह और आलस छोड़ो, चलाओ शब्द का बान*

*राधास्वामी नाम को लेकर, कर लो अब श्रमदान*

********************************

राधास्वामी

पंकज निगम

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...