Saturday, October 9, 2021

धान की कटाई सेवा

 *विशेष सूचना*


*धान की कटाई की विशेष सेवा सोमवार 11 अक्टूबर से शुरू हो रही है* ।   *धान की कटाई और धान झाड़ने का काम सुबह व शाम 2 शिफ्ट में होगा ।  यह सेवा लगभग 1 हफ्ता चलेगी*।


*ब्रांच के सभी भाई-बहनों, जिज्ञासु भाई बहनों, युवाओं और स्टूडेंट से आग्रह है इस विशेष सेवा में पूरे जोश, उत्साह और उमंग के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें*।


*अपने आसपास और मिलने जुलने वाले सभी लोगों को सेवा में जाने के लिए भी प्रेरित करें*


*दोनों वक़्त अपनी हाज़िरी ब्रांच के वालंटियर्स से जरूर लगवाएं ताकि मांगे जाने पर सही संख्या प्रस्तुत की जा सके*


 *राधास्वामी*

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...