Sunday, October 17, 2021

"भगवान की खोज"-*

 प्रस्तुति - उषा रानी / राजेंद्र प्रसाद सिन्हा 


तेरहवीं सदी में महाराष्ट्र में एक प्रसिद्द संत हुए संत नामदेव। कहा जाता है कि जब वे बहुत छोटे थे तभी से भगवान की भक्ति में डूबे रहते थे। बाल- काल में ही एक बार उनकी माता ने उन्हें भगवान विठोबा को प्रसाद चढाने के लिए दिया तो वे उसे लेकर मंदिर पहुंचे और उनके हठ के आगे भगवान को स्वयं प्रसाद ग्रहण करने आना पड़ा।


एक बार संत नामदेव अपने शिष्यों को ज्ञान-भक्ति का प्रवचन दे रहे थे। तभी श्रोताओं में बैठे किसी शिष्य ने एक प्रश्न किया , *"गुरुवर , हमें बताया जाता है कि ईश्वर हर जगह मौजूद है, पर यदि ऐसा है तो वो हमें कभी दिखाई क्यों नहीं देता, हम कैसे मान लें कि वो सचमुच है, और यदि वो है तो हम उसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?”*


नामदेव मुस्कुराये और एक शिष्य को एक लोटा पानी और थोड़ा सा नमक लाने का आदेश दिया।


शिष्य तुरंत दोनों चीजें लेकर आ गया।


वहां बैठे शिष्य सोच रहे थे कि भला इन चीजों का प्रश्न से क्या सम्बन्ध , तभी संत नामदेव ने पुनः उस शिष्य से कहा, *"पुत्र, तुम नमक को लोटे में डाल कर मिला दो।"*


शिष्य ने ठीक वैसा ही किया।

संत बोले, *"बताइये, क्या इस पानी में किसी को नमक दिखाई दे रहा है ?”*


सबने *"नहीं"* में सिर हिला दिए।


*“ठीक है ! अब कोई ज़रा इसे चख कर देखे, क्या चखने पर नमक का स्वाद आ रहा है ?”*, संत ने पुछा।


*“जी ”* एक शिष्य पानी चखते हुए बोला।


*“अच्छा, अब जरा इस पानी को कुछ देर उबालो।”* संत ने निर्देश दिया।


कुछ देर तक पानी उबलता रहा और जब सारा पानी भाप बन कर उड़ गया, तो संत ने पुनः शिष्यों को लोटे में देखने को कहा और पुछा, *"क्या अब आपको इसमें कुछ दिखाई दे रहा है ?”*


*“जी, हमें नमक के कण दिख रहे हैं।”* एक शिष्य बोला।


संत मुस्कुराये और समझाते हुए बोले  *"जिस प्रकार तुम पानी में नमक का स्वाद तो अनुभव कर पाये पर उसे देख नहीं पाये उसी प्रकार इस जग में तुम्हे ईश्वर हर जगह दिखाई नहीं देता पर तुम उसे अनुभव कर सकते हो। और जिस तरह अग्नि के ताप से पानी भाप बन कर उड़ गया और नमक दिखाई देने लगा उसी प्रकार तुम भक्ति, ध्यान और सत्कर्म द्वारा अपने विकारों का अंत कर भगवान को प्राप्त कर सकते हो।”*.                          .              *Radhasoami 🙏🏻🍁🥀🍁🙏🏻*

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...