Monday, December 20, 2010



 

टिहरी बांध 

के लिए खोज परिणाम ( 1-10 )
इसके द्वारा सॉर्ट करें : अनुरूपता |   दिनांक
 
क्या आप यह खोज रहे हैं : टिहरी बांध

उत्तराखंड में बारिश से भारी तबाही

उत्तराखंड में दो दिनों की भारी बारिश के बाद जगह-जगह से ज़मीन धंसने और पहाड़ दरकने की ख़बरें आ रही हैं. नदियाँ उफ़ान पर हैं और टिहरी बांध में जलस्तर अधिकतम स्तर से बढ़कर 831 मीटर तक पहुँच गया है.इससे राज्य में दस हज़ार परिवार प्रभावित हुए हैं और 20 हज़ार हेक्टेयर क्षेत्र में फसल चौपट हो गई है.राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से पाँच हज़ार करोड़ रुपए की सहायता माँगी है और कहा है कि राज्य को आपदाग्रस्त घोषित...
Source : BBC | 13 Day(s) Ago
Category : National

उत्तराखंड में दो हादसों में दो की मौत

टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित कोटेश्वर बांध में शनिवार को दो अलग-अलग हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई।आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि बांध में कार्यरत एक मजदूर काम करते समय कोटेश्वर झील में गिर गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। एक अन्य घटना में बांध की सुरक्षा में तैनात उपनिरीक्षक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई।आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि राजस्थान...
Source : Jagran Yahoo | 2 Day(s) Ago
Category : National

कोटेश्वर में दो लोगों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित कोटेश्वर बांध में शनिवार को दो अलग अलग हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी, जबकि एक महिला घायल हो गयी.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांध में कार्यरत एक मजदूर काम करते समय कोटेश्वर के पास झील में गिर गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गयी. एक अन्य घटना में बांध की सुरक्षा में तैनात उपनिरीक्षक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजस्थान का रहने वाला...
Source : Samay Live | 2 Day(s) Ago
Category : National

सरदार सरोवर बांध पर खतरा

सरदार सरोवर बांध सुरक्षित नहीं है. बांध के पास मछुआरे डेटोनेटर लेकर पहुंचते हैं. इस डेटोनेटर को बांध......
Source : Aaj Tak | 24 Day(s) Ago
Category : Headlines

बांध में सुराख

तत्कालीन खेतड़ी ठिकाने की ओर से बनाए गए जयसमंद बांध में इन्द्रदेव की मेहरबानी से भरा अमृत रूपी पानी प्रशासन की उदासीनता सेे व्यर्थ बह रहा है। 125 साल पुराने जयसमंद बांध की भराव क्षमता 44 फुट है। मानसून की बारिश से बांध में 14 फुट पानी आया था। इस दौरान बांध में रिसाव चालू हो गया। 20 अगस्त से बांध में बने सुराख से अब तक लगातार पानी बह रहा है। पानी बहते सौ दिन पूरे हो गए, लेकिन प्रशासन को बांध की खैर...
Source : Patrika | 23 Day(s) Ago
Category : Headlines

फिर चोरी होने लगा बांधों से पानी

गणेश्वर। दीपावास ग्राम पंचायत के अधीन हीरवाला एनीकट बांध व दीपावास बांध "कुम्भा का बांध" से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी सिंचाई के काम में लिया जा रहा है।प्राकृतिक पानी से फसल का उत्पादन व बढ़वार अच्छी होने से किसानों ने दीपावास बांध की पाल पर तीस व हीरवाला बांध की पाल पर पांच पम्पसेट लगे हुए हैं। जिन्हें देखकर पम्पसेट लगाने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बांध के पानी की...
Source : Patrika | 1 Day(s) Ago
Category : City

बीसलपुर बांध में पांच सेमी बढ़ा पानी

क्षेत्र में मावठ वष्ााü के बाद बीसलपुर बांध के जलस्तर में पांच सेमी पानी की आवक हुई है। बीसलपुर बांध के नियंत्रण कक्ष के अनुसार मंगलवार को बांध का जलस्तर आरएल 308.19 मीटर था। जो शुक्रवार को 308.24 मीटर तक पहुंच गया। बांध में एकत्र पानी की क्षमता अब तक 130 एमसीएफटी हो गई है। अभी भी बांध में धीमे स्तर पर पानी की आवक जारी है।देवली. पिछले 4-5 दिनों से हो रही वर्षा के बाद शुक्रवार सुबह से पूरे दिन मौसम...
Source : Patrika | 30 Day(s) Ago
Category : City

उम्मीदों पर ग्रहण

हेमावास बांध में पानी की अच्छी आवक के बावजूद मछली पालन की उम्मीदों पर ग्रहण लग गया है। बांध में पानी की आवक में हुई देरी के कारण मछलियां आशानुरूप विकसित नहीं हो पा रही हैं। ऎसे में ठेकेदार ने बांध में शेष पानी व छीजत के डर से अब तक पनपी मछलियों को निकालना शुरू कर दिया है। मत्स्य विभाग को भी बांध में इस वर्ष कम मछली उत्पादन की आशंका सता रही है।इस वर्ष अच्छे मानसून के चलते हेमावास बांध में अच्छे मछली...
Source : Patrika | 11 Day(s) Ago
Category : Headlines | City : पाली

जलाशयों में रौनक

बीते दिनों हुई बारिश से जलाशयों का स्तर बढ़ गया है। बारिश के बाद अधिकतर ताल-तलैयों में हुई आवक से किसानों में खुशी है। उन्होंने फसलों के लिए एक और पानी मिलने की उम्मीद बंध गई है।बारिश से हिण्डोली क्षेत्र के गुढ़ा बांध का जलस्तर 29 से बढ़कर 30 फीट हो गया है। नैनवां क्षेत्र के दुगारी बांध में चार इंच पानी की अवक होने से बांध का जलस्तर 1.10 फीट हो गया। पाईबालापुरा बांध का गेज 22.77 से बढ़कर 22.90, बंसोली...
Source : Patrika | 27 Day(s) Ago
Category : City | City : बूंदी

उत्तराखंड में बस पलटी, एक की मौत, २८ घायल

उत्तराखंड के टिहरी जिले के चंबा के पास टिहरी चंबा मार्ग पर आज बारातियों से भरी एक बस के सड़क किनारे खाई में पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और २८ अन्य घायल हो गये। सरकारी सूत्रों ने आज यहां बताया कि बारातियों को लेकर बस जिजली से नयाल जा रही थी तभी एक मोड़ पर चालक ने संतुलन खो दिया जिससे बस खाई में जा गिरी। सूत्रों के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही बचाव और राहत दल ने पहुंच कर लोगों को राहत पहुंचाई।...
Source : PrabhaSakshi | 28 Day(s) Ago
Category : National | City : 

No comments:

Post a Comment

बधाई है बधाई / स्वामी प्यारी कौड़ा

  बधाई है बधाई ,बधाई है बधाई।  परमपिता और रानी मां के   शुभ विवाह की है बधाई। सारी संगत नाच रही है,  सब मिलजुल कर दे रहे बधाई।  परम मंगलमय घ...