Thursday, December 10, 2020

प्रेम पत्र

 परम गुरु हुजूर महाराज -प्रेमपत्र-भाग 1

- कल से आगे -(20 )

मालूम होवे कि हर एक अभ्यासी की हालत ,चाहे मर्द होवे या औरत, मुआफिक उसके

(१) पिछले और हाल के कर्मों के और भी मुआफिक उसके

 (२) शौक यानी बिरह और प्रेम के और भी मुआफिक उसके (३) प्रीति और प्रतीति के दर्जे के जुदा-जुदा है । और उसी मुआफिक उसको ध्यान में रस मिलता है, और मन भजन ध्यान और सुमिरन में लगता है ।

 इस वास्ते हर एक को चाहिए कि अपनी हालत की निरख परख करता रहे और जिस बात में कसर देखें उसके दूर करने के लिए सचौटी के साथ जतन करता रहे और दया और मेहर की प्राप्ति के वास्ते और कसूरों की माफी के लिए जब तब प्रार्थना भी करता रहे और आइंदा को जिस कदर बने एहतियात और होशियारी भी करता रहे, तो राधास्वामी दयाल की दया से वह कसरें आहिस्ता आहिस्ता दूर होती जावेंगी और कसूर भी कम बन पड़ेंगे और उसी कदर अभ्यास में स्थिरता और रस बढ़ता जावेगा , और 1 दिन सफाई होकर निर्मल आनंद प्राप्त होगा और अपनी तरक्की दिन दिन आप मालूम होती जावेगी। क्रमशः  

                                                               

🙏🏻राधास्वामी🙏🏻**

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 


No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...