Monday, December 21, 2020

राधास्वामी आए जीव चितावन

 🌹🙏🙏🌹राधास्वामी 🌹🙏


करो री कोई सतसंग आज बनाय ।

नर देही तुम दुर्लभ पाई अस औसर फिर मिले न आय ।।:

✌️

🙏🌹राधास्वामी 🌹🙏


अर्ज सुनो मेरे साईयाँ देव प्रेम की दात ।

दुख सुख कुछ व्यापे नहीं छूटे सब उत्पात ।।

🌹राधास्वामी 🌹


 🌹🙏राधास्वामी 🌹🙏


मैं चेरी स्वामी तुम्हरे घर की ।

साफ करो बुद्धि मायावर की ।।

तब स्वामी ने दिया दिलासा ।

प्रेम पंख ले उड़े आकाशा ।।

🌹🙏राधास्वामी ?


🌹!🌹🌹**


🌹🙏राधास्वामी 🌹🙏

गुरु मानुष कर जानते चरणामृत को पान ।

ते नर नरकहिं जायेंगे जनम जनम होय स्वान ।।

🌹🙏राधास्वामी 🌹🙏


🌹🙏राधास्वामी 🌹🙏

कोई करो प्रेम से गुरु का संग ।

मन से छल और कपट त्यागो ,प्रेमी जन का धारो ढंग ।

🌹🙏राधास्वामी 🌹🙏


🌹🙏गुरु प्यारे की मौज रहो तुम धार ।

🙏🌹राधास्वामी 🌹🙏


🌹🙏राधास्वामी 🌹🙏

कोई करो प्रेम से गुरु का संग ।

मन से छल और कपट त्यागो ,प्रेमी जन का धारो ढंग ।

🌹🙏राधास्वामी 🌹🙏



: 🌹🙏राधास्वामी 🙏🌹

अधर धाम सतगुरु का डेरा पहुंची खोल किवाड़ ।

कौन कहे  महिमा उस घर की  अक्षर का दरबार ।।

🙏🌹राधास्वामी 🌹?


🌹🙏राधास्वामी 🌹🙏

जक्त चितावन आये राधास्वामी ।

बार बार तिन करूँ प्रनामी ।।

🙏🌹राधास्वामी 🙏🌹

तन मन सेवा में रहें सेव तुम्हारी होय ।

दया मेहर हम पर रहे  और न चाहत कोय ।।

🙏🌹राधास्वामी 🙏?


🙏🍁RADHASOAMI 🍁🙏

दई राधास्वामी वस्तु अपारी,

 मेहर अब होगई मुझ पर न्यारी


🙏🍁RADHASOAMI 🍁🙏


: 🙏🌹🙏राधास्वामी🙏🌹🙏


भूल चूक मेरी चित्त नहीं लाये, आप आय तुम मोहि मिलो री;

 बाँह पकड़ मोहि अंग लगाया, चरनकंवल दई ठौरी


 🙏🌹🙏राधास्वामी🙏🌹🙏



: 🙏🌹🙏राधास्वामी🙏🌹🙏


गुरू धरा सीस पर हाथ, मन क्यों सोच करे;

गुरू रक्षा हर दम संग क्यों नहीं धीर धरे 🙏🌹🙏राधास्वामी🙏🌹🙏



 🙏🌹🙏राधास्वामी🙏🌹🙏

आए भौजल नाव लगाई हमसे जीवन लिया चढ़ाई

शब्द दृढाया सुरत बताई कर्म भर्म से लिया बचाई

🙏🌹🙏राधास्वामी🙏🌹🙏



🙏🌹🙏राधास्वामी🙏🌹🙏


दीन ग़रीबी धारू चित्त में, सेवा में रहू जागा री; गुरू सत्संग मोहि मिला सहज में, क्या कहूँ मैं बड़ भागा री


🙏🌹🙏राधास्वामी🙏🌹?



🙏🍁RADHASOAMI 🍁🙏


राधास्वामी सब विधि करिहै काज,

सरन पड़े की राखे लाज


🙏🍁RADHASOAMI 🍁🙏

🙏🍁RADHASOAMI 🍁🙏


राधास्वामी चरन सरन गह दृढ़ कर,

इक दिन जाए बसो तुम निज घर


🙏🍁RADHASOAMI 🍁🙏

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...