Sunday, March 21, 2021

गुरु चरण दास मेहता यानी हुजूर मेहताजी महाराज

 परम गुरु हुजूर मेहता जी महाराज जी का पावन भंडारा हम सभी सत्संगी जगत में प्राणी मात्र को बहुत-बहुत मुबारक हो राधास्वामी🙏🙏🙏


गुरुचरण दास मेहता, जिन्हें परम गुरु मेहता जी महाराज के रूप में भी जाना जाता है, राधासामी सत्संग दयालबाग के छठे प्रतिष्ठित संत सतगुरु  थे।  उनका जन्म 20 दिसंबर 1885 को बटाला में एक सम्मानित पंजाबी परिवार में हुआ था।   उनके पिता श्री आत्म राम साहब मेहता थे।  उन्होंने थॉमसन कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियरिंग, रुड़की (अब IIT रुड़की) से पढ़ाई की और पंजाब सरकार में सेवा की।


 1937 में मेहता जी महाराज 6th राधास्वामी सत्संग दयालबाग के संत सतगुरु बने।  उन्होंने कृषि कार्य [उद्धरण वांछित] और सेवा पर जोर दिया। [[]  उन्होंने दयालबाग के उद्योगों और शैक्षणिक संस्थानों को भी मजबूत किया और उन्हें दयालबाग के वास्तुकार के रूप में जाना जाता था


No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...