Sunday, March 21, 2021

दयालबाग़ कृषि aadeshn

🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾आज शाम 21-3-21 को होने वाले खेतों का कार्यक्रम:


 जनरल पार्टी के भाईसाहबान, बहनें, सुपरमैन स्कीम के बच्चे, जौ की कटाई के लिए बहादुरपुर जाएंगे।


 कृपया अपने साथ पानी की बोतल अवश्य लेकर जाएं।


 बुज़ुर्ग बहनें बिनाई के लिए भण्डारा ग्राउण्ड जाएंगी। 


राधास्वामी🌹

 गाड़ी तैयार है। 🌹


             🚕.     🏠


 

🌹 🌹

सख्त आदेश निर्देश का हो पालन 

आज सुबह के आदेशानुसार, भण्डारा कार्यक्रम में 70 वर्ष से कम उम्र के केवल वही भाईसाहबान permitted  हैं जिन्होंने आज सुबह की loading में काम किया है। इन सभी भाईसाहबान के नाम खेतों पर ही लिखे गए हैं। जो लोग loading में शरीक हुए और नाम लिखे गए, वे अपना  identification card लेकर  आएं। 70 साल से अधिक उम्र के सभी भाईसाहबान permitted हैं।

कृपया security volunteers के निर्देशों का पालन करें।


GM Agriculture 

Dayalbagh

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...