Wednesday, March 3, 2021

बाबा #बालक_नाथ- मंदिर माता #रत्नो_माई

 "12 घड़ी का ऋण-12 वर्ष नौकरी"


                  🙏🙏🙏


✍️   देव भूमि हिमाचल के हमीरपुर मे शाहतलाई नामक स्थान पर बाबा बालक नाथ जी का विश्व प्रसिद्ध मन्दिर है |

   द्वापर युग मे "#महाकौल" के नाम से प्रसिद्ध, बाबा जी के कैलाश पर्बत' पर #भगवान_शंकर जी के दर्शनो के लिए जाते समय, मुलाकात एक वृद्ध स्त्री से हुई थी | उसने बाबा जी से गन्तव्य मे जाने का अभिप्राय पूछा, वृद्ध स्त्री को जव बाबा जी की इच्छा का पता चला कि वह भगवान शिब जी से मिलने जा रहे हैं तो उन्होने 'महाकौल' बाबा बालक नाथ जी को 12 घड़ी #विश्राम करवाया तथा शंकर जी से मिलने का मार्ग बताया | उन्होने बताया कि उक्त सरोवर मे #माता_पार्वती जी स्नान करने आती है, वो ही आपको शंकर जी से मिलने का सही समय और सही रास्ता बता सकती हैं | बाबा जी ने वैसा ही किया तथा भगवान शंकर जी के दर्शन एवं #बालक रुप मे हमेशा पूजे जाने का आशीर्वाद पाकर धन्य हुए | 

   बही वृद्ध स्त्री कलयुग मे "#माता_रत्नो #माई" तथा महाकौल "#बाबा_बालक #नाथ_" के रुप मे जन कल्याण के लिए अवतरित हुए | बाबा जी उन्ही 12 घड़ी का ऋण उतारने के लिए माता रत्नो माई के पास #शाहतलाई मे ही रुके रहे और खुद को #गोरखनाथ गुरु कृपा तथा देव शक्तियों से बचाते रहे | 

   जब 12 बर्ष का #समय_पूरा कर माता रत्नो की गऊयें चराकर अपना ऋण उतार दिया तथा रत्नो माई को अपनी हकीकत, 12 बर्ष की #लस्सी व #रोटीयां अपनी दिव्य शक्ति से प्रकट कर दी और जाने के लिए कह दिया तो भावात्मक लगाव के समुद्र मे बह कर माता रत्नो माई रोने लगी | बाबा जी ने समझाया कि मै बाल व्रहम्चारी हूँ, मेरा और आपका लेन-देन अब खत्म हो चुका है, मै अब यहां  नहीं रह सकता | बाबा जी ने कहा जब माता रत्नो आप या कोई भी सच्ची श्रद्धा से पुकारेगा मेरा आशीर्वाद हर पल आपके उपर सदैव रहेगा |   

    बस इतना कह कर पहले #गरुना #झाड़ी के नीचे और फिर #धौलगिरी पर्बत की गुफा मे भक्तिलीन होते हुए "#बाबा #बालक #नाथ" रुपी दिव्य शक्ति के रुप जनकल्याण के लिये अवतरित हुए | 

   जो भी सच्ची श्रद्धा से बाबा बालक नाथ जी के दर पर जाता है, कभी खाली हाथ नहीं  आता है |

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...