Wednesday, March 3, 2021

सुन्दर काण्ड / शब्दार्थ

 श्री राम जी का कथन....

🌹🥀 🥀🥀🥀🥀🥀

*कोटि बिप्र बध लागहिं जाहू।*

*आएँ सरन तजउँ नहिं ताहू॥*

*सनमुख होइ जीव मोहि जबहीं।*

*जन्म कोटि अघ नासहिं तबहीं॥1॥*


🦚-जिसे करोड़ों ब्राह्मणों की हत्या लगी हो, शरण में आने पर मैं उसे भी नहीं त्यागता। जीव ज्यों ही मेरे सम्मुख होता है, त्यों ही उसके करोड़ों जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं॥1॥


*पापवंत कर सहज सुभाऊ।*

*भजनु मोर तेहि भाव न काऊ॥*

*जौं पै दुष्ट हृदय सोइ होई।*

*मोरें सनमुख आव कि सोई॥2॥*


🦚-पापी का यह सहज स्वभाव होता है कि मेरा भजन उसे कभी नहीं सुहाता। यदि वह (रावण का भाई) निश्चय ही दुष्ट हृदय का होता तो क्या वह मेरे सम्मुख आ सकता था?॥2॥


*निर्मल मन जन सो मोहि पावा।*

*मोहि कपट छल छिद्र न भावा॥*

*भेद लेन पठवा दससीसा।*

*तबहुँ न कछु भय हानि कपीसा॥3॥*


🦚 -जो मनुष्य निर्मल मन का होता है, वही मुझे पाता है। मुझे कपट और छल-छिद्र नहीं सुहाते। यदि उसे रावण ने भेद लेने को भेजा है, तब भी हे सुग्रीव! अपने को कुछ भी भय या हानि नहीं है॥3॥


*जग महुँ सखा निसाचर जेते।*

*लछिमनु हनइ निमिष महुँ तेते॥*

*जौं सभीत आवा सरनाईं।*

*रखिहउँ ताहि प्रान की नाईं॥4॥*


🦚-क्योंकि हे सखे! जगत में जितने भी राक्षस हैं, लक्ष्मण क्षणभर में उन सबको मार सकते हैं और यदि वह भयभीत होकर मेरी शरण आया है तो मैं तो उसे प्राणों की तरह रखूँगा॥4॥


*उभय भाँति तेहि आनहु हँसि कह कृपानिकेत।*

*जय कृपाल कहि कपि चले अंगद हनू समेत॥44॥*


🦚-कृपा के धाम श्री रामजी ने हँसकर कहा- दोनों ही स्थितियों में उसे ले आओ। तब अंगद और हनुमान् सहित सुग्रीवजी ‘कपालु श्री रामजी की जय हो’ कहते हुए चले॥4॥

🌹🌹🌹🌹🌹

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...