Wednesday, February 26, 2020

सत्संग का फायदा






प्रस्तुति -  देवेन्द्र किशोर

*कीर्तन और सत्संग मे जाने से फ़ायदा ही फ़ायदा होता है;*
*कभी नुकसान नही होता;*

*एक अँधा फूलों के बाग में चला जाता है;*
*अगर वह फूलों की खूबसूरती को नही देख सकता;*
*तो फूलों की सुगंध तो जरुर ले ही जायगा;*

*जैसे एक पत्थर पानी में डूबा दो;*
*चाहे पिघलता नहीं;*
*पर कम से कम सूरज की तपिश से तो बचा रहता है;*

*इसी प्रकार अगर हम सत्संग में जा कर नाम की कमाई करते हैं;*

*तो सोने पे सुहागा है;*

*नही भी करते*
*तो भी कम से कम बुरी संगत से तो बचे रहते हैं;*

*सत्संग वह आईना है;*
*जहाँ पर सत्संगी अपने अवगुणों को देख कर सुधारने की कोशिश करता है; और उसकी कोशिश ही उसे एक दिन गुरमुख बना देती है; हमारा खुद का सुधरना भी किसी सेवा से कम नहीं है;*
*ये भी एक बन्दगी है;...!!*🙏

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...