Saturday, February 29, 2020

ग्रहों का बुरा प्रभाव



प्रस्तुति - कृष्ण मेहता

*ग्रह कैसे खराब फल देते हैं*

हमारी मुश्किलों के हल निकलते नहीं,
क्योंकि माँ के चरण स्पर्श कर घर से निकलते नहीं..
*चन्द्र खराब*

काम हमारे बनते नहीं,
क्योंकि पिता की बात हम कभी सुनते नहीं..
*सूर्य खराब*

यार दोस्त भी काम आता नहीं,
सगा भाई हमें फूटी आँख भाता नहीं..
*मंगल खराब*

व्यापार में सदा ही होता है घाटा,
क्योंकि बुआ बहन से हम रखते नहीं कोई नाता..
*बुध खराब*

समाज सोसायटी में हमारी कोई मान मर्यादा नहीं,
क्योंकि घर के बड़े बजुर्गों की इज्जत करना हमें आता नहीं..
*गुरु खराब*

बरकत हमारे घर में आती नहीं,
पराई नार पर नजर रखते हैं, पत्नी हमें सुहाती नहीं..
*शुक्र खराब*

मौके पर आकर सब काम बिगड़ जाते हैं,
गरीबों का हक हम अक्सर खा जाते हैं..
*शनि खराब*

बुरे समय में जब घर में अक्सर झगड़े होने लगते है,
अपनों से ज्यादा हमें पराये अच्छे लगते है..
*राहू खराब*

दूसरों की सफलता से हम जलते हैं
और भगवान को कोसते हुए अपने हाथ मलते है...
*केतु खराब*

पता नही किसने लिखा पर सच लिखा, 🌹🌹*🚩🌹🌹🙏घुमाव

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...