Saturday, February 29, 2020

इस तरह सिगरेट की लत से मुक्ति पाएं



प्रस्तुति - सचिन चौहान / अर्चना चौहान

सिगरेट की तलब दूर करने में मददगार हैं ये 5 घरेलू नुस्‍खे

शक्तिशाली हर्ब जिनसेंग

जिनसेंग एक शक्तिशाली हर्ब है, जो शरीर में एनर्जी के स्तर को बढ़ा देता है। जब आप धूम्रपान छोड़ रहे होते हैं, तो आपका शरीर तनाव और आलस्य की चपेट में आ जाता है। जिनसेंग इन सबसे निपटने में मदद करता है। ‘जिनसेंग रिसर्च’ जरनल में छपी रिपोर्ट के अनुसार जिनसेंग न्यूरोट्रासमीटर डोपामाइन रिलीज करने से रोकता है। ये डोपामाइन स्मोकिंग के दौरान प्लेजर देता है। यदि रोजाना जिनसेंग का सेवन करेंगे तो धूम्रपान करने से मिलने वाली खुशी और संतुष्टि कम हो जाती है।

विटामिन सी से भरपूर आहार

सिगरेट पीने से विटामिन सी की कमी आ जती है जिससे अधिक निकोकिन का सेवन करने का मन करता है। अमेरिकन जर्नल ऑफ पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित रिसर्च के अनुसार अगर आप सही मायनों में निकोटिन की लत छोड़ना चाहते हैं तो विटामिन सी से भरपूर आहार जैसे आंवला, संतरा, अमरूद और बेरीज का सेवन करें। इसमें मौजूद विटामिन सी निकोटिन लेने की इच्‍छा कम करता है।

धूम्रपान की लालसा लाल मिर्च

लाल मिर्च में कैप्साइसिन के अलावा विटामिन सी होता है। जो श्‍वसन प्रणाली को मजबूत बनाने का काम करती है और धूम्रपान की लालसा को कम करती है। इस मसाले को अपने खाने में प्रयोग करने के साथ ही 1 गिलास पानी में चुटकी भर भी प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपको तुरंत राहत मिलती है और यह लंबे समय तक काम करता है।

उपयोगी औषधि शहद

किसी भी तरह का नशा दूर करने के लिए शहद उपयोगी औषधि है। शहद में उपयोगी विटामिन, एंजाइम और प्रोटीन होते हैं जो स्‍मोकिंग की तलब को छुड़वाने में मदद करते हैं। हमेशा शुद्ध शहद का प्रयोग करें क्‍योंकि इसका अच्‍छा प्रभाव पड़ता है।

स्‍मोकिंग की लत कम करें ओट्स

ओट्स शरीर से घातक विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है और स्मोकिंग की चाहत को कम कर देता है। इसे इस्‍तेमाल करने के लिए एक चम्मच ओटस लें और उन्हें 2 कप पानी में उबालें। इसके बाद इसे रात भर कहीं रख दें। सुबह फिर से 10 मिनट के लिए उबालें। इस पानी को कुछ भी खाने के बाद पीयें। इस प्रकर ये पानी आपके शरीर में जहरीले तत्वों को हटाकर स्‍मोकिंग की लत को कम करता है।

अन्‍य उपाय

सिगरेट पीने की इच्‍छा होने पर दालचीनी चबाये या इसका टुकड़ा चूसें। इसका तीखा स्‍वाद निकोटिन की इच्‍छा खत्‍म करता है।
जब भी स्‍मोकिंग का मन करें तो आप मुलेठी का दातून लेकर उसे चबा सकते हैं, आपकी स्‍मोकिंग की इच्‍छा कम हो जाएगी।
बेकिंग सोडा शरीर के पीएच स्‍तर को सामान्‍य रखता है, इससे निकोटिन लेने की इच्‍छा कम हो जाती है।
*निरन्तर ज्ञान प्राप्ति हेतु पढ़ते रहिए मासिक पत्रिका* :- _निखिल मंत्र विज्ञान ,14 A,मेन रोड हाई कोर्ट कॉलोनी, सेनापति भवन के पास , जोध पुर- 342001(राजस्थान )फोन नंबर:  0291- 2638209,2624081,nikhilmantravigyan.org_
।। ⛳⛳ ।।।।⛳⛳ ।।।। ⛳⛳।।
अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार !आप हमें Puran और निखिल मंत्र विज्ञान पेज को लाइक कमेंट शेयर कर फॉलो प्राप्त कर सकते हैं विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ते रहिए मासिक पत्रिका निखिल मंत्र विज्ञान
https://wa.me/919122132133 -मेरा परिचय सेव करें Lalan Ray ,ktn Madhubani Biharऔर  ज्ञानवर्धक ग्रुप में जुड़ना हैं तो मैसेज करें अपना नाम और पूरा पता लिखें और लिखें add me pls

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...