Thursday, February 27, 2020

कुछ मनभावन सत्संग पाठ




प्रस्तुति - कृति सृष्टि दृष्टि
  अमी मेहर स्वरूप


🌷🌷--:राधास्वामी:--🌷🌷
   🌺🌺सुप्रभात संदेश🌺🌺
🙏🏻🙏🏻आप का दिन मंगलमय हो🙏🏻🙏🏻


     हम किसे बदल सकते हैं?खुद को दूसरों को नहीं।हमारे सामने दो प्रकार की परिस्थितियां हैं।  (1)वह जिन्हें हम बदल सकते हैं।

(2)वह जिन्हें हम नहीं बदल सकते।
     जिन्हें हम  बदल सकते हैं उन को बदलने का प्रयास करें,जिन्हें हम नहीं बदल सकते उन्हें स्वीकार करने की आदत बनायें।
  मालिक का बहुत शुक्रिया कि कल का दिन अच्छा बीता.....
  मालिक के चरणों में प्रार्थना है कि आज का दिन कल से अच्छा हो,हमारी प्रीति प्रतीति हुजू़री चरणों में दिनों दिन बढे और पक्की हो।🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

   राधास्वामी रक्षक जीव ,
जीव न जाने भेद,
    गुरु चरित्र जाने नहीं,
 रहे करम के खेद,
     खेद मिटे गुरु दरस से,
और न कोई उपाय,
      सो दरस जल्दी मिलें,
 बहुत कहा मैं गाय। 👏👏

🙏🏻🙏🏻तमन्ना यही है कि जब तक जिऊँ,चलूँ या फिरुं याकि मेहनत करुं,पढूं या लिखूँ मुहं से बोलूं  कलाम,न बन आये मुझसे कोई ऐसा काम,जो मरजी़ तेरी के मुआफिक नहो,रजा तेरी कुछ मुखालिफ जो हो।।🙏🏻🙏🏻


  हे प्रभु हमें ऐसी शक्ति दो कि हमारे व्यवहार,करम से या वानी से किसी का दिल न दुखे,क्योंकि उसके अन्दर भी आप का वही अंश है जो हमारे मे है ।उसका तिरस्कार आप का तिरस्कार इसका हमें सदैव ज्ञान रहे।🎊🎊ऐसी समर्थ बक्शो प्रभु कि हमसे रोज एक सदकर्म हो जाये जिससे किसी दूसरे जीव का कुछ भला हो जाये और अहंकार हमें छू भी न पाये।👏👏👏👏


    इतनी अर्ज हमारी,सुनलो पिता पिता प्यारे,चरणों में आ गिरा हूँ ,मैं दास अब तुम्हारे।।💐💐


🌼🌼🌼🙏🏻🙏🏻🌼🌼🌼
🌷🌷🌷राधास्वामी🌷🌷🌷


No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...