Friday, March 20, 2020

मन बड़ा चालाक



20 -03 -2020 :-             

  आज शाम के सत्संग में पढ़ा गया बचन- कल से आगे

-( 86 )

यह मन बड़ा चालाक है। बाज लोग कंबल ओढ़ कर मक्खियों के छत्ते से शहद निकालते हैं, ऐसे ही बहुत से आदमी जाहिरी सादगी व दीनता का लिबास पहनकर अपने लिए दुनिया के सुख के सामान  बहम पहुंचाया चाहते हैं ।सत्संगी को मन के इस फरेब से होशियार रहना चाहिए । इसके लिए मुनासिब है कि अपने हर काम सफाई पर ईमानदारी से करें और मौज से जो कुछ खाने व ओढने के लिए मिले उसे खुशी से मंजूर करें लेकिन याद रखें कि लाखों की आमदनी  रहते हुए चार पैसे में गुजर करना कंजूसी व कमबख्ती भक्ति की अलामत है और चार पैसे की आमदनी मंत्री रहते हुए लाखों के खर्च का ख्याल उठाना मूर्खता व हविस की निशानी है ।🙏🏻राधास्वामी🙏🏻 ( सत्संग के उपदेश- भाग तीसरा)*

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...