Thursday, March 26, 2020

कोरोनाः मजाक उपहास न्यूज़ आदि इत्यादि




[❌ *WARNING/चेतावनी* ❌

*WHO (ICMR) की भारत को चेतावनी, अगले 20  घंटे भारत के लिए भारी*

WHO (ICMR) ने कहा है कि यदि 20 घंटे में भारतीय नहीं सुधरे तो भारत कल रात 11 बजे के बाद 'THIRD STEP"  यानी " कम्युनिटी ट्रान्शमिशन" में प्रवेश कर जायेगा और अगर भारत कल रात तक थर्ड स्टेज यानी कम्यूनिटी ट्रांशमिशन में जाता है तो भारत मे 15 APRIL तक लगभग 50000 (पचास हजार) तक मौतें हो सकती हैं, क्यूँकि अन्य देशों की अपेक्षा भारत का जनसंख्या घनत्व बहुत अधिक है परन्तु भारतीय अभी तक इसकी गम्भीरता को नहीं समझ रहे हैं l

*आप अपने घर के अंदर रहे और ईश्वर से कामना करे, कि कल तक भारत सेकेंड स्टेज में ही रहे l*
[25/03, 21:03] +91 85390 46852: *दो दोस्तों की बातचीत*

*पहला दोस्त* -मैं इस समय  Stage-3 में हूँ,
पहली स्टेज में बर्तन माँजे,
दूसरी स्टेज में खाना बनाया,
तीसरी स्टेज में कपड़े धो रहा हूँ !

और तुम ??

☺️☺️☺️☺️

*दूसरा दोस्त*- मैंने बेलन से मार खा ली मगर काम नही किया..!

भाई कोरोना तो थोड़े दिन में चला जायेगा,मगर पत्नी को पता चल गया कि इसको ये सब आता है तो जिंदगी भर करना पड़ेगा।🤣🤣🤣😝😝
[25/03, 21:03] +91 85390 46852: 14 अप्रैल तक परीक्षा की घड़ी है, आपकी घरवाली आपको उकसाएगी, तरह तरह के आव्हान करेगी, वाद विवाद प्रतियोगता के लिए।

परंतु हे आर्यपुत्र तुम विचलित ना होना, एक बौद्ध भिक्षओं की तरह दैवीय मुस्कान बनाए रखना , निश्चित ही जीत आपकी होगी।

😝😝😝😝
[25/03, 21:08] +91 94317 87652: *-:डॉ० A. Dhanthi:-*
(अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली)
*-: डॉ० Ramesh सिंह:-*
(बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग )



सभी देशवासियों से मेरा अपील है । क्रोना वायरस से लड़ने में हमारे देश का सहयोग करेंगें । आपलोगो को पहले से पता होगा कि गर्मी से करोना वायरस मर जाता है । हमारे मेडिकल टीम ने अभी अभी यह खोज निकाला है कि शरीर के अंदर का तापमान बढ़ा देने से कोरोना का प्रभाव 90% कम हो जाती है । इसके लिए आप नीचे दी गई सभी सामग्रियों का सेवन करना लगातार शुरू कर दे ।

*1* दिन में 2 बार 2-2 कच्चे लहसुन का सेवन करे ।

*2* दूध में डाल कर प्रत्येक दिन 1 चम्मच हल्दी का सेवन नियमित करें।

*3* अनार एवं पपीता का सेवन जरूर करें।

*4* ग्रीन टी का प्रयोग नियमित करें।

*5* आजवाइन , तुलसी पत्ता , काली मिर्च , अदरक का काढ़ा बनाकर नियमित ले ।

*इसे अधिक से अधिक शेयर करे ताकि इसका लाभ शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण इलाकों के लोग भी अधिक से लाभ उठायें*
[26/03, 15:44] +91 85390 46852: कभी सोचा ना था, ऐसा वक़्त भी आयेगा


प्यारे दोस्तों से मिलने से भी मन कतरायेगा,
मां-बाप अपनी बेटी को पीहर आने न देंगे,
सास-ससुर बहू को घर से बाहर जाने ‌न देंगे,
छुट्टी मेड के लिए भी दरवाजा खुल न पायेगा,
कभी सोचा ना था.. ऐसा वक़्त भी आयेगा !


मां बोले - फोन पर बातें करती  रहना,
वीडियो कॉल करके शक्ल देख लेना,
पर पीहर की तरफ कदम मत बढ़ाना..!
सासुजी बोलें - दो चार काम कम कर लेना,
कहा-सुनी हो तो दो बातें तुम भी कह लेना,
पर पर्स उठाकर चल मत देना,
कभी सोचा ना था.. ऐसा वक़्त भी आयेगा !


बहू बोले- सासुजी! टोका टाकी कर लेना,
जी चाहे उतना हमसे लड़ लेना,
पर मंदिरों की तरफ मुड़ मत जाना,
ससुर जी ! चाय पर चाय बनवा लेना,
हिसाब-किताब घर पर ही कर लेना,
पर बाजार की ओर मत निकल जाना,


पति देव ! घोड़े बेच कर सो लेना,
भले टीवी से ही चिपके रहना,
पर आफिस की ओर रुख मत करना,
बच्चों ! घर में भले इतना मचाना तूफान,
कि हम अपने घर को ही ना सके पहचान,
पर बोर हो रहे हैं घर में, क्या करें?
कह घर से बाहर भाग मत जाना,
एक वायरस! ऐसी भी भावनाएं जगाएगा ,
कभी सोचा ना था.. ऐसा वक़्त भी आयेगा !


दोस्तों से मिलने के लिए मन तरसेगा,
वक़्त तो बहुत होगा, पर मिल नहीं पायेंगे,
केवल सलामती की दुआएं करते रह जाएंगे,
मेल-मिलाप की जगह परस्पर दूरियां बढाएंगे।
एक विदेशी वायरस, ऐसा हमें डरायेगा,
जिंदगी की लड़ाई, अकेले लड़ना सिखाएगा,
कभी सोचा ना था.. ऐसा वक़्त भी आयेगा !
[26/03, 15:44] +91 85390 46852: इन दिनों घर में ही  रहने की वजह से पति पत्नी के बीच तकरार वादविवाद झगड़े माराकुटी की नोबत आ सकती है इसलिए पेश करता हूँ सुकून ओर चैन कायम रखने वाले नुख्से कृपया अमल में लाये क्योंकि झगड़े से कुछ हासिल न होगा बाहर वैसे भी इन दिनों होटल्स लॉज बन्द हैं कोई परिचित रिश्तेदार भी आपको घर मे शरण नहीं देगा


*1.तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो - 10 बार*
*2. काम भी कितना करती हो - 6 बार*
*3. पतली हो गयी हो - 20 बार*
*4. थक जाती होगी -  💆 10 बार*
*5. अपना ख्याल रखा करो - 15 बार*
*6. तुम्हारे मायके वाले कितने अच्छे है - कम से कम 100 बार*

*इन नुख्से को घर मे रोज़ाना 3 से 4 बार बीवी के सामने पढ़ने से घर में सुकून कायम रहैगा,*
*शैतान आप को ऐसा करने से रोकेगा पर हिम्मत करें और बा आवाज़े बुलंद पढे😜😝*
*आगे शादी शुदा को सेन्ट करे किस्मत का मारा दुवा देगा*








धन्यवाद मत देना मेरा तो काम ही है लोगों की भलाई करने का 🙏🏽🙏🏽
[26/03, 20:33] +91 85390 46852: 🙏जय श्री कृष्णा🙏
टाइम पास गेम 👇

है हिम्मत तो हिंदी मुहावरे पहचानिये

1). 😪😭🐥😋🌾
2). 🏠🐓🌕=
3). ☝🎩👉🙇
4).👃✨👄😁
5).🐪👄🏉
6).☝/👉🐃
7). ⭐🌙
8).💦🐊🙅
9).🐵??🍪👅
10).🌳🌴🐧💃??👀
11). 😘🔪
12).👣👊💀👄❎
13).👹😳 '👌
14).👎👹👮😡
15). 🚶+🚶=11
16).🌑🅰️🐃=
17).😎😜👑
18). 🐊😭
19). 😁😡😠
20). 👋↔️❎
21).🌙🌙🌙🌙
22).🌞⭐⭐👀
23).💯🌕1⃣🌑
24).🐃🎺
25).💦😎♻👀
26).👄🙏💪🔪
27).👆⚡👇☔❎
 28).💃❎⬜↗️

Excercise for tomorrow!
chalo ek mai batata hu..
2. Ghar ki murgi daal barabar
[26/03, 21:22] Swami Sharan: A short inspiring incident from the Mahabharata:

विदुर को लगातार अपने गुप्तचरों से, दुर्योधन के द्वारा  किए जाने वाले षड्यंत्रों और तैयारियों की सूचना मिल रही थी. पांडवों को वारणावत जाने से रोकना, विदुर के वश मेंं नहीं था, परन्तु वे उनकी सुरक्षा तो कर ही सकते थे. वे लगातार उनकी सुरक्षा के उपाय सोचते रहते.

वारणावत जाने के पहले, पांडव माता कुंती सहित, महात्मा विदुर को प्रणाम करने आये. विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा,"वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"

युधिष्ठिर ने उत्तर दिया,"तात, जंगल में आग लगने पर, स्वछंद और निर्भय घूमने वाले, शेर चीते, हाथी और सबसे तेज भागने वाले हिरण आदि सारे जानवर, जंगल की आग में जलकर राख हो जायेंगे परन्तु बिलों में रहने वाले चूहे सुरक्षित रहेंगे. दावानल के शांत होने पर वो पुनः बिलों से बाहर निकल कर, शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करेगें.

"वत्स युधिष्ठिर, तुम्हारे उत्तर से मैं निश्चिंत हुआ. मेरी समस्त चिंतायें दूर हुईं. जाओ, सुरक्षित रहो.

यशस्वी भव. विदुर ने आर्शीवाद दिया

*Stay at Home - Stay Safe*
[26/03, 21:42] Dkj Devendra Jaruhar Ri: तू नाराज तो है अपने इंसान से भगवान..
नहीं तो मंदिरों के दरवाजे बंद ना करता..
सज़ा दे रहा है कुदरत से खिलवाड़ की..
नहीं तो गुरुद्वारों से लंगर कभी ना उठता..
आज उन बारिश की बूंदों से संदेश मिला..
रोता तो तू भी है जब इंसान आंसू बहाता..
माफ़ करदे अपने बच्चों के हर गुनाह..
सब कहते हैं, तेरी मर्ज़ी के बिना तो पत्ता भी नहीं हिलता!!! 🍁👏🍁

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...