Sunday, July 19, 2020

चार चाइनीज कोरोना संवाद



😃😃😃🤔🤔
चार चाइनीस कोरोणा आपस में मिले......
एक करोना वायरस दूसरे से
"यार भारत आकर में तो फंस गया।
एक घर में गया तो अदरक कूट कूट कर रोज चाय में पीला दी।
मुश्किल से जान बचाकर भागा"

दूसरा-
यार मैं जिस घर में गया
उन्होंने तो रोज गिलोय तुलसी, काली मिर्च ,शहद का काढ़ा पिलाकर मेरी ही फैमिली ख़तम कर दी।

तीसरा-
यार मेरे साथ बहुत बुरी बीती
वो परिवार तो सुबह उठते ही गर्म पानी पीता है और उसके बाद इतने कपाल भांति प्राणायाम करता है
बड़ी मुश्किल से छूट कर भागा हूं।

चौथा वायरस-
भाई मैं जिस परिवार में गया वो एसा कुछ नहीं करते ।
लेकिन चाय में तुलसी
नाश्ते में हल्दी, अजवायन का छोंक
खाने की सब्जी में
लहसुन , जीरा, मेथी ,
दालचीनी, त्रिफला

हे भगवान इन भारतीयों के पास इतने करोना किलर हैं ऊपर से हर घर में एक बुजुर्ग , एक दादी
वो तो पूरा भगवान है।
कोई न कोई जड़ी बूटी,
मसाले बताता ही रहते हैं।

जब तक ये परिवार व्यवस्था यहां रहेगी हम तो इनका कुछ बिगाड़ नहीं सकते।
😃😃😃😃😃  plz Share

कुटुंब व्यवस्था
भारत की शक्ति🤝🤝💪💪

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...