Thursday, July 30, 2020

दयालबाग़ भंडारा सूचना औऱ सावधानी

💥 भंडारा नोटिस/ कार्यक्रम (अगस्त-2020)

परम पुरुष पूरन धनी हुज़ूर स्वामीजी महाराज का भंडारा भारत व विदेशों की विभिन्न ब्रांचों में बुधवार 12 अगस्त, 2020 को दोपहर 12.30 बजे (वीडियो कॉन्फ़रेन्सिंग के माध्यम से) मनाया जाएगा। दयालबाग़ में भंडारा सप्ताह 10.8.2020 से 14.8.2020 तक मनाया जाएगा।


 (कोविड-19 महामारी के कारण प्रतिबंध के दौरान अगस्त, 2020 में परम पुरुष पूरन धनी हुज़ूर स्वामीजी महाराज का भंडारा मनाए जाने के सम्बन्ध में कार्यक्रम एवं परामर्श)


अगस्त, 2020 के भंडारे में अनुमति प्राप्त क्षेत्र आंध्र राधास्वामी सतसंग एसोसिएशन, तमिल राधास्वामी सतसंग एसोसिएशन, पश्चिमी बंगाल, उड़ीसा व पूर्वी राज्य राधास्वामी सतसंग एसोसिएशन तथा दयालबाग़ राधास्वामी सतसंग एसोसिएशन ऑफ़ योरप के सतसंगी भाई बहन शामिल हो सकते हें। सभी सतसंगी सावधानी बरतते हुए अगस्त, 2020 का भंडारा अपनी ब्रांचों/ एरिया सतसंग/ सतसंग सेंटर/ प्राइवेट ग्रुप्स सतसंग/ व्यक्तिगत रूप में मनाएँगे। इसमें आगे दिए गए परामर्श तथा केन्द्र/ राज्य/ स्थानीय गवर्नमेंट द्वारा जारी किए गए निर्देशों में स्वीकृत लोगों के अतिरिक्त कोई भी दयालबाग़ नहीं आएगा। मौजूदा निर्देशानुसार उन्हें ई. सतसंग कास्केड द्वारा ऑडियो/ वीडियो ट्रान्समीशन (निर्देशानुसार) उपलब्ध कराया जायेगा।
राधास्वामी



No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...