Wednesday, November 10, 2010

देव छठ मेले को ले डीएम ने की बैठक

देव छठ मेले को ले डीएम ने की बैठक

Nov 07, 06:09 pm
देव (औरंगाबाद), निज प्रतिनिधि : डीएम कुन्दन कुमार ने देव कार्तिक छठ मेला को ले रविवार को देव स्थित जिला परिषद डाकबंगला में अधिकारियों के साथ बैठक किया। सड़क, चिकित्सा, बिजली, दूध, आपूर्ति, यातायात, पार्किंग, बिजली, पेयजल विभाग द्वारा किए गए कार्यो की समीक्षा की। अधिकारियों को मेला से पहले व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया। पानी टंकी चालू नहीं रहने पर तकनीकी कनीय अभियंता राधेश्याम को फटकार लगाई। कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि देव में आने वाले छठ व्रतियों को परेशानी न हो। कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रणव कुमार को जर्जर पोल व तार को बदलकर गार्ड वायर लगाने का आदेश दिया। सिविल सर्जन डा. परशुराम भारती को छठ मेला को ले देव में दो एम्बुलेंस को रखने का आदेश दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शमीद द्वारा बताया गया कि छह जगहों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। डीएम ने सभी शिविर में चिकित्सकों को तैनात करने का आदेश दिया। रोड डिविजन के कार्यपालक अभियंता को सड़क मरम्मती कार्य में तेज लाने का आदेश दिया। उद्घाटन के लिए डीएम ने प्रमण्डलीय आयुक्त को बुलाने की बात कही। मेला में अग्निशमन वाहन मौजूद रहेगी। सुलभ यातायात एवं विधि व्यवस्था पर चर्चा की। कहा कि 9 नवम्बर से देव में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है। डीडीसी रामनिवास पाण्डेय, एडीएम प्रमोद कुमार बिहारी, एसडीओ कुमार देवेन्द्र प्रोज्ज्वल, डीएसपी अख्तर हुसैन के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे

No comments:

Post a Comment

सूर्य को जल चढ़ाने का अर्थ

  प्रस्तुति - रामरूप यादव  सूर्य को सभी ग्रहों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि सभी ग्रह सूर्य के ही चक्कर लगाते है इसलिए सभी ग्रहो में सूर्...