Wednesday, November 10, 2010

हिमाचल में एशिया की सबसे ऊंची हनुमान मूर्ति

हिमाचल में एशिया की सबसे ऊंची हनुमान मूर्ति


शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एशिया की सबसे ऊंची, 108 फुट की हनुमान मूर्ति का लोकार्पण सम्पन्न हो गया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन, उनकी बहन श्वेता बच्चन नंदा ने शिमला के जाखू मंदिर के नजदीक गुरुवार सुबह लगभग 11.30 बजे एशिया की सबसे ऊंची हनुमान मूर्ति का लोकार्पण किया। साढ़े आठ हजार फुट की ऊंचाई पर स्थापित यह मूर्ति अपने आप में एक इतिहास है। मूर्ति की स्थापना एच.सी.नंदा न्यास की तरफ से की गई है। इस अवसर पर राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री जयराम ठाकुर, उद्योग एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री नरेंद्र बरगटा, न्यास के अध्यक्ष निखिल नंदा सहित तमाम गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...