Tuesday, November 30, 2010

त्यौहार मनुष्य को प्रेरणा प्रदान करते हैं : कंवर सिंह महाराज

त्यौहार मनुष्य को प्रेरणा प्रदान करते हैं : कंवर सिंह महाराज

25 Aug 2010 09:17,
(25 Aug 6:00 a.m.) चरखी दादरी, 24 अगस्त (अशोक) : सतगुरु की मौज को जिसने समझ लिया समझो उसने परमात्मा को समझ लिया क्योंकि परमात्मा तक पहुंचने का सद्‌मार्ग संत सतगुरु की मौज से ही मिलता है। यह सद्‌वाणी राधा स्वामी पंथ के संत कंवर सिंह महाराज ने महेंद्रगढ़ बाईपास स्थित राधा स्वामी आश्रम में संगत को प्रवचन देते हुए कही। कंवर सिंह महाराज ने सत्संग में उमड़ी साध संगत को कहा कि त्यौहार मनुष्य को प्रेरणा और संकल्प प्रदान करते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं को सद्‌कार्यों के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी ईमानदारी की कमाई से परमार्थ और परोपकार कमाओ तथा किसी का दिल मत दुखाओ यही सबसे बड़ी भक्ति है। इस अवसर पर कंवर सिंह महाराज ने भक्तों को कन्या भ्रूणहत्या, दहेज प्रथा व नशाखोरी आदि बुराइयों को रोकने का संकल्प दिलवाया। सत्संग से पूर्व महाराज ने आश्रम में पौधारोपण भी किया।

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...