Sunday, February 9, 2020

राधास्वामी संत मत दयालबाग सत्संग के उपदेश


[09/02, 17:49] +91 92346 58709:
**परम गुरु हुजूर साहबजी महाराज -सत्संग के उपदेश-( भाग 2 )-कल का शेष:- सिक्खमजहब के जितने भी सच्चे गुरु हुए उन सब को यह गति प्राप्त थी और इसी की बदौलत वे देह व संसार के साथ ताल्लुक रखते हुए निर्लेप रहते थे और इस गति की वजह से तमाम दुनिया उनकी पूजा करती है। बाहरी निशानात धारण कर लेना या जबान से महापुरुषों की वाणी का पाठ और उच्चारण करना हरचंद काबिले तारीफ बातें हैं लेकिन सच्चे महापुरुष महज इन बातों की शिक्षा के लिए देह धारण नहीं फरमाते। सच्चे गुरु की यही महिमा है कि वे जिसका हाथ पकड़ लेते हैं उसको माया की कीचड़ से निकालकर अपने समान बना लेते हैं इसीलिए पक्का सिक्ख वह है जिसने सचमुच सच्चे गुरु महाराज का चरण पकड़ा है और जो उनकी दया से और जो साधन से खिलाते हैं उसकी कमाई से, दिन-ब-दिन निरखता जाता है और जो यह महसूस करता है कि बजाय मामूली नव द्वारों में बर्ताव करने के उसकी सुरत या तवज्जुह की धार ज्यादातर दसवें द्वार की जानिब मुखातिब रहती है और जिसको वक्तन फवक्तन सूक्ष्म या चेतन घाट की आज्ञा प्राप्त होती है और जिस शख्स को अंतरी आंख खुलने से आत्मा व अनात्मा में फर्क साफ दिखाई देता है। अफसोस! कि ये बातें उस सिक्ख भाई को पसंद न आई। उसने जवाब में यही कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि अब मेरा चित्त गैरसिक्ख असहाब  से मोहब्बत करना नहीं चाहता। यह वाका इस गरज से पेश किया जाता है कि सत्संगी भाई इससे सबक हासिल करें और होशियार रहें कि वे इस किस्म की गलती में ना पड़े और राधास्वामी मत की असली तालीम की जानिब लापरवाह होकर अपनेतई  धोखा ना दे कि वे सच्चे सतसंगियों की सी जिंदगी बसर कर रहे हैं । वक्तन फवक्तन तन- मन और धन से सेवा करना या राधास्वामी दयाल के पवित्र बानी का पाठ करना निहायत उत्तम व जरूरी काम है लेकिन राधास्वामी मत की असली तालीम का ताल्लुक अंतर में गहरा गोता लगाने से है । सेवा, सत्संग, व अभ्यास महज साधन है, आदर्श नहीं है। साधन किसी नतीजे पर पहुंचने का जरिया हुआ करता है, नतीजा नहीं होता। नतीजे को आदर्श कहते हैं। हमारा आदर्श सच्चे मालिक का दर्शन है। उसी की प्राप्ति के लिए हमने हुजूर राधास्वामी दयाल की चरण शरण ली है। उसी की प्राप्ति के लिए हमें सेवा, सत्संग व सुरत शब्द अभ्यास व्यास के शिक्षा फर्माई गई है।🙏🏻 राधास्वामी**🙏🏻
[09/02, 17:49] +91 92346 58709: **परम गुरु हुजूर महाराज- प्रेमपत्र -(भाग 1 ) -कल से आगे:- इस सबब से अभ्यास रूखा और फीका मालूम होता है। तीसरे तिल या सहसदलकमल कमल का नजार आना और उसका ठहरना आसान बात नहीं है, क्योंकि यह मुकाम विराट स्वरूप और ब्रह्म के है । ऐसी जल्दी इन मुकामों का देखना और ठहरना मुश्किल है, लेकिन कभी-कभी उनके स्वरूप या झलक का दिखई देना और आवाज घंटे के सुनाई देना यह भी बड़ा भाग है।  आहिस्ता आहिस्ता आवाज भी साफ और नजदीक मालूम होती जावेगी और कभी स्थान का स्वरूप भी दिखलाई देगा।।         प्रेम और प्रतीति के साथ अभ्यास करते रहना मुनासिब है और समझना चाहिए कि संतमत के अभ्यास का मतलब यह है कि सुरत और मन जो पिंड में बंधे हुए हैं ब्रह्मांड की तरफ और फिर उसके पास चढ़कर पहुंचे । जो कोई ध्यान में अपने मन और सुरत को पहले या दूसरे मुकाम पर जमावे और थोड़ी देर तक ठहरावे, तो चाहे उसे कुछ नजर आवे या नहीं, सिमटाव और चढ़ाई का रस तो उसे जरूर ही मिलेगा । इसी तरह जो ध्यान और भजन के वक्त अपने मन और सुरत को जोड़ेगा और जहां से की आवाज आ रही है वहां तक आहिस्ता आहिस्ता पहुंचावेगा, तो जरूर उसको आनंद भजन का आवेगा। इस वास्ते मुनासिब है कि ध्यान और भजन के वक्त दुनियाँ के ख्याल छोड़ कर अपने मन और सुरत को पहले स्थान पर जमावे और जो वह उतर आवे तो फिर वहां पहुंचकर ठहरावे । इसी तरह बारम्बार  करता रहे तो थोड़ा बहुत शब्द भी सुनाई देगा और रूप भी दिखलाई देगा और सिमटाव और चढ़ाई का जो आनंद है वह जरूर मिलेगा। मगर इन सब कामों के करने के वास्ते शौक और तड़प यानी बिरहा और प्रेम थोड़ा बहुत जरूर दरकार है। जो अभ्यास के वक्त मन काबू में आवे तो मुनासिब है कि बड़ी पोथी में से कोई बिरह या प्रेम या
चेतावनी का शब्द, जिसका दिल पर असर ज्यादा होता होवे गौर से पढ़ कर भजन में बैठे तो मन की किसी कदर हालत बदलेगी और भजन थोड़ा बहुत दुरुस्ती के साथ बनेगा ।क्रमशः🙏🏻 राधास्वामी🙏🏻**
प्रस्तुति - उषा रानी सिन्हा/राजेंद्र प्रसाद सिन्हा

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...