Saturday, February 15, 2020

शाम के सत्संग का बचन



राधास्वामी!!
15-02-2020-
आज शाम के सतसंग में पढा गया बचन- सवाल सत्संगी-- का क्या यह जरूरी है कि हर एक बड़े काम करने वाला गरीब घराने में जन्म ले?                  जवाब- ऐतिहासिक ग्रंथों से मालूम होता है कि बहुदा बड़े काम करने वालों ने गरीब घरानों ही में परवरिश पाई- हजरत मसीह ने बढई के घर,हजरत मुहम्मद ने गडरिये के घर, कृष्ण महाराज ने अहीर के घर और कबीर साहब ने जुलाहे के घर , लेकिन यह कोई जरूरी नियम नहीं है। नियम तो यह है कि सब महापुरुष ऐसे घर में जन्म धारण फरमाते है जहाँ से वह अपना काम अच्छी तरह व सहज में अंजाम दे सके। 🙏🏻 राधास्वामी🙏🏻 (सत्संग के उपदेश- भाग तीसरा)**

 प्रस्तुति - ममता शरण/कृति शरण 

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...