। राधास्वामी।
घर से जब भी बाहर जाये
तो घर में विराजमान अपने सतगुरु से जरूर
मिलकर जाएं।
और
जब भी लौट कर घर आए तो दो क्षण के लिए उनसे जरूर मिलें।
क्योंकि
उनको भी आपके घर लौटने का इंतजार
रहता है।
*"घर" में यह नियम बनाइए की जब भी आप घर से बाहर निकले तो घर में सतगुरु के स्वरूप के पास दो घड़ी खड़े रह कर कहें *
"सतगुरु चलिए..
आपको साथ में रहना हैं"..!
*ऐसा बोल कर ही घर से बाहर निकले *
* क्यूँकि आप भले ही*
"लाखों की घड़ी" हाथ में क्यूँ ना पहने हो
पर
* "समय" तो सदा "सतगुरु के ही हाथ" में रहता हैं न*।
🥀
सभी को भेजना जरुरी हैं।
प्रस्तुति - रीना शरण
No comments:
Post a Comment