Monday, February 17, 2020

सत्संग में उपस्थिति जरुरी




सभा से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार उपदेश प्राप्त भाई बहन जो लंबे समय से ब्रांच नहीं आ रहे है, उनका नाम सत्संगियों की A लिस्ट से हटाकर लिस्ट B में डाला जाएगा जिसका मतलब है वे लोग किसी भी प्रकार की भेंट देने से वंचित हो जाएंगे साथ ही सेक्रेटरी और ब्रांच के office bearers के इलेक्शन में वोट नहीं कर सकते है।
लिहाज़ा आप सभी को सूचित किया जाता है कि जिन भाई बहनों की पिछले 2 वर्षों में शून्य (जीरो) हाज़िरी है उनका नाम B लिस्ट में ट्रांसफर किया जा रहा है। ऐसे भाई बहनों से निवेदन है कि वे ब्रांच आकर ब्रांच सेक्रेटरी से सम्पर्क करें और अपने न आने का कारण स्पष्ट करें एवं ब्रांच में सत्संग एवं सेवा में अपनी हाज़िरी अवश्य दर्ज कराएं।
 राधास्वामी
 प्रस्तुति - दीपा शरण / स्वामी शरण




No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...