Saturday, February 8, 2020

सत्संग की बातें

[08/02, 18:40] सप्ताहिक सूचना  08/02/2020


*कृप्या नोट करें-*


1. मुंबई का ग्रेश बाथींग साबुन सेंटर उपलब्ध है जिन भाई व बहन को ग्रेश साबुन की जरूरत हो , वह कल मॉर्निंग सतसंग के बाद ले सकते हैं l

            बड़ौदा ऊनिट के मछरदानी का भी औडर भेजा जाना है अत: जिन भाई-बहन को मच्छरदानी की ज़रूरत है , वे लोग अपना नाम लिखवा दे तथा मच्छरदानी के लिए रूपये भी पहले जमा कर दे l

           और इन्दौर ऊनिट के कपड़े का भी औडर भेजा गया है , औडर पास हो जाने पर इन्दौर ऊनिट का कपड़ा भी सेंटर मे आयेगा l

2. मालिक राधास्वामी दयाल  की अपार दया व मेहर से, सुबह और शाम का ई - सत्संग का औडियो- विडीयो  लाइव प्रसारण सेंटर को रोजाना प्राप्त हो रहा है ।

      अत: आप सभी सुबह 3:45 से पहले मॉर्निंग सत्संग के लिए सेंटर मे पहूँचे  l

 और शाम को 2:30 से पहले l

कृपया अपनी सहमती ब्यक्त करें :-

सेंटर में कितने भाई-बहन और ज़िग्यासू हैं जो सुबह और शाम के सत्संग, दोनो बक्त या शिर्फ एक बक्त  में भाग लेना चाहेंगें। कृपया इवनिंग और मॉर्निंग या दोनो समय, अपनी सहमती ब्यकत कर हमारी हौसला को बढाये , ताकी इस दया व मेहर की सेवा नियमित रुप से सेंटर मे दिया जा  सकें l आपकी सहभागी सेंटर की ताकत है, अत: आप सभी भाई -बहन से हाथ जोड़कर प्रार्थना है की इस अपार दया व मेहर की लहर का भरपुर लाभ उठाया जाये l

3. अब जिज्ञासु esatsang में ई-सतसंग ऑडियो ट्रांसमिशन के लिए लॉगिन कर सकते हैं ।  लॉगिन और पासवर्ड के रुप मे अपना यूआई डी और जन्म तिथि Itas.in मे डाले l

https://esatsang.itas.in/auth/login?next=%2F

4. बजट, स्टोर , प्रदर्शनी या किसी भी तरह के कोई भी सतसंग का बकाया राषी  हो उसे सतसंग account मे जमा कर दे l जैसा की पिछले रविवार को भी बताया गया था l कृप्या इस काम मे जरा भी कोताही न करें l

5. संत-शु के सभी बच्चे सेंटर मे ई-सतसंग के बाद मार्च पास के लिए उपस्थित रहेंगें l

6. याद रखने के लिए :-

         *||| अति विशिष्ट महान जन्म दिवस |||*

1) परम गुरु हुज़ूर डॉ. लाल साहब -         31 जनवरी

2) ग्रेशस हुज़ूर डॉ. सत्संगी साहब - 09 मार्च

3) परम गुरु हुज़ूर महाराज - 14 मार्च

4) परम गुरु महाराज साहब - 28 मार्च

5) परम गुरु हुज़ूर साहबजी महाराज - 06 अगस्त

6) परम पुरुष पूरन धनी हुज़ूर स्वामीजी महाराज - 24 अगस्त

7) परम गुरु हुज़ूर सरकार  साहब - 12 दिसंबर

8) परम गुरु हुज़ूर मेहताजी  महाराज - 20 दिसंबर

कृप्या यह भी नोट करे l

6. सभी सतसंगी भाई बहन अपना-अपना  QR Code और ID card बनाबाने के लिए अपना-अपना :

1. आधार नम्बर

2. मुबाईल नम्बर

3. फोटो

सेंटर मे जमा करा दे l

7. दिनांक 05/01/2020 (रविवार) को ई-सतसंग के  वॉलंटियर :

1. प्रेमी भाई परशुराम प्रसाद

2. प्रेमी भाई सरजु प्रसाद

3. संत सरन

4. प्रेमी बहन शब्द प्यारी

आप सभी कल अपना आना सुनिश्चित करें। कल न आना हो तो बता दें।

8. सेंटर मे ई-सतसंग के लिए volunteer की आवश्यकता है, यदि कोई सतसंगी भाई-बहन इस सेवा को नियमित रुप से करना चाहें तो अपना नाम सेंटर मे सेंटर इंचार्ज को लिखा दे या बता दे l


सेंटर इंचार्ज भदेजी

राधास्वामी



)
[08/02, 20:31] +91 78707 84148: 💥💥💥💥
*Tomorrow dated 09-02-2020* *(SUNDAY)*

💥 *LIVE VIDEO TRANSMISSION*
💥 *LIVE AUDIO TRANSMISSION*

💥 *Login Time 03.45 am*
*(+/- 30 mins)*

💥 *Satsang Starting 03.45 am.*
*(+/- 30 mins)*

*Please Note.*
*RADHASOAMI*
[09/02, 02:58] +91 78707 84148: 😊Very beautiful msg 🌹

1. When BHAKTI enters FOOD,
FOOD becomes PRASAD

2 .When BHAKTI enters WATER,
WATER becomes AMRIT

3 .When BHAKTI enters TRAVEL,
TRAVEL becomes a TEERATH

4 .When BHAKTI enters MUSIC,
MUSIC becomes KIRTAN,

5 .When BHAKTI enters a HOUSE,
HOUSE becomes a TEMPLE

6 .When BHAKTI enters ACTIONS,
ACTIONS become SEWA

7. When BHAKTI enters in WORK,
WORK becomes KARMA,

AND

8 .When BHAKTI enters a MAN,
MAN becomes HUMAN..

*_🙏🏻👏🏻Radhsoami

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...