Friday, March 6, 2020

परम गुरू हुजूर महाराज साहभ / प्रेम-पत्र



प्रस्तुति - संत शरण
 रीना शरण-अमी शरण

**परम गुरु हुजूर महाराज-प्रेमपत्र-कल का शेष:-(१४) और जब अभ्यास में बैठे तो जो उस वक्त बिरह या प्रेम अंग नही है, तो अपनी कसरों के ऊपर ख्याल करके चित्त में दीनता लाकर प्रार्धना करता हुआ भजन करे तो जरुर थोडा और बहुत मन स्थिर होकर रस पावेगा क्योंकि जब मन का अंग दीन हुआ उसी वक्त थोडा बहुत प्रेम अंग जागेगा।और जब प्रार्थना का असर दिल पर हुआ उसी वक्त प्यार थोड़ा बहुत पैदा हो जावेगा तो उस तरफ से भी दया आवेगी। (15) और मुनासिब है कि अपने मन की थोड़ी-बहुत चौकीदारी करता रहे कि फजूल की तरंगे ना उठावे  और जो उठें तो उनको जल्द हटाता रहे। और जहां तक बन सके दूसरों की कसरों पर नजर ना डालें और किसी पर तान न लगावे।  हमेशा अपनी कसरों को देखता रहे और उनके दूर करने का जतन करता रहे। लेकिन जो कोई इसके सुपुर्द है इसके साथ प्यार भाव रखते हैं या इसके बचन को मोहब्बत के साथ सुनते हैं, तो उनको प्यार के साथ या खौफ दिलाकर या जिस तौर से मुनासिब होवे समझावे और कसरो के दूर करने का जतन बतावे। या जो कोई कि इसके संग में है और उनकी कोई चाल ढाल इस किस्म की है कि जिससे बहुत हर्ज और नुकसान होता मालूम पडता है, तो उनको एकांत में या जिस तरह पर मुनासिब हो समझना वास्ते उस चाल के छोडने के और नसीहत करना दुरुस्त है। और जो वह न  माने तो उनके संग से जिस तौर से मुनासिब होवे अपने आप को हटा ले और अपना बचाव कर लेवे।                                           यह थोड़ा रहनी का बयान किया गया है। जो कोई पर मारती है वह अपनी हालत के मुआफिक हर जगह और हर वक्त और हर काम में राधास्वामी दयाल की दया की तरफ नजर रखकर जैसे कुछ संभाल जरूरी है अपने आप विचार करके कर सकता है ।इस वास्ते इस मामले में कोई कदम खास मुकर्रर नहीं हो सकता, हर एक आदमी अपने निर्मल मन और बुद्धि से थोड़े विचार के साथ हर एक काम में भलाई और बुराई आप समझ सकता है। और जो यह परमार्थी है तो परमार्थ के कायदे के मुआफिक जिस तरह इसको अपने औरक्षपराये के साथ बरताव करना चाहिये, यह आप समझ कर मुनासिब तौर पर कर सकता है।   थोड़ा सा दया भाव और कोमलता हृदय में होनी चाहिए, बाकी राधास्वामी दयाल की दया से सच्चे परमार्थी की सँभाल आप हर हालत में होती रहेगी।🙏🏻 राधास्वामी🙏🏻**

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...