समर कैंप-2020___उद्घाटन समारोह गीत
दाता-दयाल ने हम बच्चों पर, है खूब दया-मेहर बरसाई ।
मुश्किलों का सामना है कैसे करना, यह राज की बात खोल कर समझाई ।।
मोह-भंग हो जग से हमारा, दर्द उन्होंने है थोड़ी-सी भिजवाई ।
परमार्थ की बख्शीश मिले हमें, महामारी संग तूफान-जलजले से सामना करवाई ।।
बहुत दूर था कोरोना हमसे, तभी से सजग रहने की सीख सिखाई ।
जनवरी से ही हेलमेट पहना सबने, बात तब तक समझ नहीं थी आई ।।
अभिन्न अंग है यह शरीर का अपने, बाहर निकलते ही घर से हम सबको पहनाई ।
करना है सैनिटाइजर का प्रयोग, सत्संग में उन्होंने खुद कर के दिखाई ।।
मार्च में विकराल-सा दिखा कोरोना, हर तरफ इसने दहशत फैलाई ।
अनुशासित थे हम मालिक की आज्ञा में, मास्क सभी को पहनने की जरूरत बताई ।।
गार्गल करना है गर्म पानी नमक-हल्दी से, नसल ड्रॉप संग शहद-सितोपलादि की बात बताई ।
गरजेंगे-मडरायेंगे बादल दुख-मुसीबत के, निकलेंगे बिन बरसे, उन्होंने हमें तसल्ली दिलाई ।।
नित्य सारवचन नसर को है पढ़ना, सारवचन नज़्म से पाठ है करना ।
भक्ति-मार्ग पर है चलते रहना, गुरु के वचन को ध्यान से है सुनना ।।
इस महामारी से प्रभावित है पूरी दुनिया, है हम सबको खूब संभल कर रहना ।
बचाव होगा इन्हीं बातों से, इसमें नहीं, कोई कोताही बरतना ।।
सोशल डिस्टेंसिंग का करना पालन, आपस में छ फीट की दूरी रखना होगा।
फल-सब्जी को लाकर घर पर, पोटेशियम परमैग्नेट के पानी से धोना होगा ।।
अदरक-गिलोय-कालीमिर्च-तुलसी का काढ़ा पीकर, इम्यूनिटी हमें अपना बढ़ाना होगा ।
मेहर हो जब राधास्वामी दयाल की, हम सत्संगियों का, बाल भी न बांका होगा ।।
------------------
( राज किशोर सतसंगी )
No comments:
Post a Comment