Friday, February 14, 2020

प्रेरणादायी कथन





01/02, 11:52] Raanu: *हजूरी आदेश*

आज हुजूर ने रीजनल प्रेसिडेंट से, सत्संगीयों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इतने कम लोग खेतों में क्यों आ रहे हैं,और यह भी  कि  सत्संगी खेतों में दोनों समय जरूर हाजिरी दे और भंडारा पूरा होने तक रुके।

जिनको इस बार उपदेश मिला है वे भी दोनों वक्त का पूरा खेत  करें, ऐसा ना करने पर उनका उपदेश का सर्टिफिकेट रोक दिया जाएगा।

आप लोगों से अनुरोध है कि हुजूर द्वारा दिए हुए इन इंस्ट्रक्शंस का डिसिप्लिन होकर के  अनुपालन करें।

इस आदेश को सारे डिस्टिक सेक्रेट्री तथा ब्रांच सेक्रेटरी सारे सत्संगीओं तक तुरंत पहुंचाएं।

रीजनल प्रेसिडेंट
राधास्वामी
[06/02, 09:30] Chanda: 🎙🎵🎶🎵🔈 *इस धुन को हर रोज सुबह नींद से जागकर और रात में सोने से पहले, अपनी आँखें बंद रखकर सुनें* और अपने जीवन में आने वाले बदलाव को महसूस कीजिऐ।
प्रार्थना करें कि इस संसार में हर व्यक्ति,प्राणी,हर जीव-जन्तु तथा कण-कण का भला हो। यह धुन आप सभी दोस्तों को समर्पित मेरी तरफ से। इसे जितना हो सके, उतना ज्यादा अन्य लोगों भेजें ।🎵🎶🔈🔇🔉🔊📢📣🎼🎹🎤🎧
[09/02, 04:15] Reena Sant Indore: *वाणी सुन्दर वही जो सतगुरु*
*का गुणगान किया करे!*
*मुख सुन्दर वही जो सतगुरु
*का चिंतन किया करे !*
*हाथ सुन्दर वही जो सतगुरु
*की सेवा किया करे !*
*नयन सुन्दर वही जो सतगुरु का दर्शन किया करे !*
*ह्रदय सुन्दर वही जिसमे सतगुरु वास किया करे*
🙏
[11/02, 04:07] Swami Sharan: 🙏🌹🙏राधास्वामी🙏🌹🙏राधास्वामी धरा नर रूप जगत में गुरू होय जीव चिताय जिन जिन माना बचन समझ के तिन को संग लगाए 🙏🌹🙏राधास्वामी🙏🌹🙏

प्रस्तुति - संत शरण / रीना शरण


No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...