Monday, February 24, 2020

राधास्वामी की रजा में ही मजा है







प्रस्तुति - अनिल / पुतुल

[21/02, 13:53]
+91 94162 65214:

*मालिक को प्यार*



अगर हम वाकई सच्चे दिल से मालिक को प्यार करना चाहते है तो दुनियॉ के तानो और निन्दाओं की चिन्ता क्यों ? हमें किसी भी प्रकार की कोई चिन्ता नहीं करनी चाहिए । हमें फर्क नहीं पडना चाहिए कि कोई हमारी तारिफ करें या बुराई । फर्क सिर्फ इतना पडना चाहिए कि क्या हम अपने मालिक की रजा में रहने की कोशिश कर रहें है या नहीं । क्या हम मालिक को उसके हिस्से का समय दे भी रहे है या नहीं.
Radhasoami all of you
[21/02, 21:52] +91 91792 77541:


*मालिक की भक्ति भी एक चुम्बक की तरह होती है,*

जैसे लोहे को जब चुम्बक अपनी ओर खिंचता है तो लोहा उस पर चिपक जाता है,
उसी प्रकार मालिक की भक्ति भी चुम्बक की तरह ही है, जो अपनी ओर खिंचती है और वो भी अपने भक्तों को चिपका लेती है।


भक्ति ही असली सुख है


*मालिक की भक्ति करोगे तो हमेशा सुखी रहोगे* और मालिक की भक्ति करना छोड़ दी तो समझो की जीवन भर पछताना पड़ेगा* और मालिक के  गुनहगार बनकर सारा जीवन अंधकार में बिताना पड़ेगा।  इसलिए हमको
*निरंतर मालिक की "भक्ति" व "सेवा" में लगे रहना चाहिए। यही भक्ति ही असली सुख है।

🙏🙏🙏राधास्वामी🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

: 👉 *राधास्वामी दयाल की भक्ति*👈
मालिक की भक्ति का *रस* उतना ही *मीठा* होता है, जितना हम
सतसंग मे *सुमिरन ध्यान सच्चे मन से और चित्त लगाकर करते है।*

*राधास्वामी नाम का सुमिरन* और उनकी *युक्ति का अभ्यास* हमे
नित नियम से और लगातार सुबह और शाम करना चाहिए,

*हमे मालिक की भक्ति के अलावा और किसी की भक्ति नही करनी चाहिए।*


🙏🌹🙏 *राधास्वामी*🙏🌹🙏


[24/02, 12:14] +91 94162 65214:

जब परमात्मा अपनी
रज़ा से कुछ देता है
तो वो हमारी सोच से
परे होता है

हमे हमेशा उसकी रज़ा
में ही रहना चाहिए
क्या पता मालिक हमे
पूरा समुन्द्र देना चाहता हो

और हम हाथ में चम्मच
 लेकर खड़े हो।
राधास्वामी।

प्रभु की रज़ा मे ही मजा है।

     *🌹🙏🙏🌹*🙏🌹🙏👍


No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...