Thursday, March 5, 2020

सत्संगियों को सलाह


*राधास्वामी*
*दयालबाग़ से एडवाइजरी*

सत्संगी होली अपने निर्धारित स्थान पर मनाएंगे *दयालबाग़ नही आएंगे,* होली के अवसर पर ना कोई कियोस्क लगेंगे और ना रीजनल पाठ होगा और ना ही दयालभंडार से प्रीति भोज नही मिलेगा!

भंडारा परम गुरु मेहताजी महाराज के अवसर पर परमिटेड जोन के सत्संगी *दयालबाग़ मे भंडारे के लिए ना आयें*

सभी तरह कि अर्ज स्थगित कर दी गई हैं *अर्ज के लिए दयालबाग़ ना आयें* मेडिकल अर्ज के लिए e mail डॉ विजय कुमार जी को भेजे जिसका उचित जवाब वापस दे दिया जायेगा!

दयालबाग़ मे सेवा के लिए आने वाले वोलेंटियर डॉ विजय कुमार जी से मेडिकल चेकअप के लिए संपर्क करें और जो वोलेंटियर *फिजिकली फिट ना हो वो दयालबाग़ ना आयें!*


No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...