🌹🌹ये जन्म दिन है बड़ा,
कोई साधारण नही,
मन में जिसके अपार करुणा, दया व प्यार,
वाणी मे जिसकी, धुलती है सरलता -मधुरता,
पराणो में जिसके, बसता है अनन्त अपार,
शब्दों मे जिसकी, ढलती है मृदु कोमलता,
हृदय मे जिसके, बसती है मृदुलता आपार,
जन्म लिया है उसने, देने जग को उपहार,
जन्म लिया है उसी परम ने,
उनहें सादर नमस्कार। 🌹🌹
राधास्वामी दयाल हम सब पर अपनी मेहर करे।
No comments:
Post a Comment