Wednesday, March 18, 2020

मालिक मेरे साथ है (कविता)



: 🌷🙏छाएँ काली घटाएँ तो क्या ?



उनकी छतरी के नीचे हूँ मैं l
आगे आगे ये चलते मेरे,
अपने मालिक के पीछे हूँ मैं l
जब आपने पकड़ा मेरा हाथ है,
तो फिर डरने की क्या बात है ?
मेरा मालिक जब मेरे साथ हैं,
तो फिर डरने की क्या बात है ?🙏🌷🙏
[18/03, 14:16] anami sharan: 🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...