Tuesday, July 14, 2020

17/03 को शाम के सतसंग में पढ़ा गया वचन


*राधास्वामी 17 -03- 2020

आज शाम के सत्संग में पढ़ा गया बचन-

कल से आगे( 83)-

 इस जमाने में जबकि परमार्थ जीविका के अधीन हो रहा है अकेले-दुकेले आदमी बाहरी त्याग का जीवन व्यतीत कर सकते हैं लेकिन यह मुमकिन नहीं है कि कोई जमाअत यह लक्ष्य सम्मुख रखकर आराम से जीवन व्यतीत कर सके।

पिछले जमाने में इस देश के निवासियों ने बाहरी त्याग पर बहुत जोर दिया जिसका नतीजा यह हुआ कि वे स्वार्थ की दौड़ में दूसरों से पीछे रह गये और पश्चिमी लोगों ने बाहरी अनुराग पर बहुत जोर दिया जिससे वे प्रमार्थ की दौड़ में पीछे रह गये।

सत्संग का लक्ष्य यह है कि परमार्थ व स्वार्थ दोनों को मुनासिब बढ़ाई दी जाए ताकि जीव का संसार में भली प्रकार निर्वाह हो और त्याग फल की बासना का होना चाहिए, न कि परिश्रम व धर्म का। पिछले जमाने के बुजुर्गों का भी यही उपदेश था लेकिन लोगों ने उनका असली मतलब न समझ कर उल्टे मानी लगा लिए ।

जीव संसार के पदार्थों में मोह कायम करके बंधन में फँसता है और उनके साथ कार्य मात्र बर्ताव करके जिंदगी का लुत्फ उठाता है।। 

               
 🙏🏻राधास्वामी🙏🏻

(सत्संग के उपदेश- भाग तीसरा)*



No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...