**परम गुरु हुजूर महाराज
-प्रेम पत्र- भाग-1/ कल से आगे -(7)
ऊपर के बयान से तीनों कुव्वतों के जगाने वालों का दर्जा और महिमा और बडाई और फायदे का हाल जाहिर होता है। अब हर एक जीव को इख्तियार है , चाहे तीनों कुव्वतों बसों को जगावे चाहे एक या दो को । हर एक कुव्वत का दर्जा और फायदा अलहदा है। पर जिसने रूहानी यानी सुरत या आत्मा की ताकत को जगाया, वह मालिक के देश में पहुंचकर परम आनंद को प्राप्त होगाऔर जन्म मरण के दुख सुख से बच जाएगा ।
और इस लोक में भी उसको इस कदर बड़ा दर्जा जिंदगी में और मरने के पीछे भी मिलेगा जो कि बादशाहों और बुद्धिमानों को नहीं मिल सकता।
और जो इस कुव्वत को या विद्या और बुद्धि की खबर को नहीं जगावेंगे, तो वे कुव्वतें उनकी सोती हुई रहेंगी और न उनको पूरा पूरा दुनियाँ का सुख मिलेगा न परमार्थ का आनंद हासिल होगा और न दुखो से बचाव होगा।
क्रमशः
🙏🏻राधास्वामी🙏🏻**
No comments:
Post a Comment