धान सेवा में सभी के सहयोग व भागीदारी के लिए एक निवेदन
आज सुबह पौध निकालने के लिए आप सभी की उपस्थिति व सहयोग बहुत उत्साहजनक था जिसके फल स्वरुप सुबह 13 एकड़ रोपाई की पौध निकाली गई ।आज धान रोपाई का लक्ष्य 16 एकड़ है तथा कल शाम तक धान रोपाई की समाप्ति का लक्ष्य रखा गया है जो हम तीनों तीनों ब्रांचो को हर हाल में पूरा करना है और यह लक्ष्य प्राप्त ना होने पर नाराजगी भी हो सकती है।अतः आप सभी से निवेदन है की बच्चों से बुजुर्ग तक आओ सभी खेत चलें।
सभी उपदेशी भाई-बहन, जिज्ञासु भाई-बहन , युवा भाई-बहन, विद्यार्थी व बच्चे अधिक से अधिक संख्या में खेत पहुंचे और अपने आसपास के सभी सत्संगीयों को भी खेत लेकर आएं जिससे आज का धान रोपाई का लक्ष्य हम सब मिलकर आपके सहयोग से पूरा कर सकें।
सभा से हमें यह भी आदेश मिले हैं कि आप अपने आज और कल के यदि कुछ कार्य है तो वह स्थगित कर दें और यदि आपको आज आधे दिन की छुट्टी और कल की भी छुट्टी लेनी पड़े तो धान रोपाई के इस पर्व में सभी उत्साह से भाग ले तथा धान रोपाई के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए मालिक की मेहर व दया के प्रार्थी बने ।
धन्यवाद।
राधास्वामी।
No comments:
Post a Comment