Thursday, July 2, 2020

पांच जुलाई को भंडारा सम्बंधित निर्देश




कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान जुलाई 2020 में परम गुरु हुज़ूर डा. एम.बी. लाल साहब का भंडारा मनाए जाने के संबंध में परामर्श

          भारत व भारत के बाहर विदेशों की विभिन्न ब्रांचों में परम गुरु हुज़ूर डा. एम.बी. लाल साहब का भंडारा रविवार, 5 जुलाई, 2020 को दोपहर 12.30 बजे मनाया जाएगा।

1. सभी सतसंगी सावधानी बरतते हुए जुलाई 2020 का भण्डारा अपनी ब्रांचों /एरिया सतसंग/ सतसंग सेंटर/प्राइवेट ग्रुप्स/व्यक्तिगत रूप में मनाएंगे। इस में आगे दिए गए परामर्श तथा केन्द्र/राज्य/स्थानीय गवर्नमेंट द्वारा जारी किए गए निर्देशों में स्वीकृत लोगों के अतिरिक्त कोई भी दयालबाग़ नहीं आएगा। मौजूदा निर्देशानुसार उन्हें ई. सतसंग कास्केड द्वारा ऑडियो/वीडियो ट्रान्समीशन उपलब्ध कराया जायेगा।

2. केन्द्र सरकार/राज्य सरकार/स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के सख़्ती से अनुपालन में पोस्ट - लॉकडाउन अवधि में यह अपेक्षा की जाती है कि सभी लोग अपने घर में रहें व ऑडियो/वीडियो मोड द्वारा ई- सतसंग का लाभ उठाएं।

3. पिलग्रिम्स के आगमन को नियंत्रित करने के लिए अनुमति प्राप्त क्षेत्रों के केवल स्वस्थ पुरुष सतसंगी भाई/जिज्ञासु जो सिक्योरिटी कैम्प्स में रह कर धान की पौध लगाने एवं एग्रीकल्चर की अन्य सेवाएँ कर सकते हैं उनको रीजनल प्रेसीडेन्ट की सिफ़ारिश व सेक्रेटरी सभा की अनुमति मिलने पर, साथ ही केन्द्र/राज्य सरकार/स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों की पूर्ति होने पर भंडारे में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।

वे ड्यूटी पर रिपोर्ट करने से पूर्व सर्वप्रथम डा. एस.के. सतसंगी, मेडिकल ऑफ़िसर इर्न्चाज, सरन आश्रम हॉस्पिटल से मेडिकल चैकअप के लिए सम्पर्क करेंगे। जो वॉलेन्टियर्स शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं सेवा के लायक़ नहीं हैं वे सेवा के लिए दयालबाग़ न आएं।

राधास्वामी

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...