Thursday, July 2, 2020

एक सप्ताह का विशेष सेवा कल 3 जुलाई से




🙏🏼🙏🏼🎤🎤🙏🏼🙏🏼

*UPRSA प्रेसिडेंट साहब का संदेश*

कल यानी 3 जुलाई शाम से धान की विशेष सेवा शुरू हो रही है। यह सेवा लगभग 1 सप्ताह में पूरी होनी है।  आगरा की तीनों ब्रांच के सभी भाई , बहनों व बच्चों के लिए मालिक की विशेष दया प्राप्त करने का सुअवसर है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी उपदेश प्राप्त , जिज्ञासु तथा स्टूडेंटस् इस सेवा में सुबह व शाम बढ़-चढ़ कर शामिल हो।

 क्योंकि कोरोनावायरस बीमारी का  जोर इस समय चल रहा है और आगरा के बाहर की संगत अभी दयाल बाग नहीं आएगी इसलिए आगरा के सभी सत्संगियों को यह सेवा  हिम्मत व लगन के साथ पूरी करनी है। आपका फर्ज बनता है आप अपने साथ दूसरे भाई ,बहनों व बच्चों को भी सेवा में आने के लिए सूचित करें एवं प्रेरित भी करें।

 *विशेष* *सभी मास्क व हेलमेट लगाकर  सेवा में शामिल हो तथा 2 गज की दूरी बनाकर रखें*
 *सेवा में  शामिल होने वाले सभी सदस्य अपनी अपनी हाजिरी अवश्य लगवाएं।*

 *राधास्वामी*।

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...