Wednesday, July 8, 2020

खेती की सेवा के लिए निर्देश




इस वर्ष की धान की रोपाई का काम आज शाम को पूरा हो जाएगा।

खेतों की सेवा के लिए आवश्यक  निर्देश:

1. सत्संग शाम 3:45 का है, सभी लोग 3:30 तक कुऑ नं 4, धान नर्सरी  पहुंच जाएॅ।
2. बिना बात किए सेवा कार्य आरम्भ करें और सत्संग के दौरान, सत्संग में ध्यान लगाते हुए सेवा करते रहें।
3. दयालबाग का youth बिलकुल spoil हो चुका है। कोई काम नहीं करते। बस trolley पर इधर से उधर घूमते रहते हैं। सोचते हैं पौध दे दी तो सब काम कर दिया। पौध लगाने या निकालने का कोई काम नहीं करते। इन्हें तो मिसाल कायम करनी चाहिए। इन्हें ठीक करना होगा।

आप सबसे request है कि इन निर्देशों  का सख्ती से पालन करें। Young men  तीन बजे तक पहुंच कर पौध निकालें और फिर उसे खेत में फैलाएॅ। Dayalbagh Way of Life की मिसाल पेश करें।


यह message सभी सतसंगी भाई, बहनों, youngmen, students तक पहुॅचाए।


GM Agriculture
Dayalbagh

No comments:

Post a Comment

पूज्य हुज़ूर का निर्देश

  कल 8-1-22 की शाम को खेतों के बाद जब Gracious Huzur, गाड़ी में बैठ कर performance statistics देख रहे थे, तो फरमाया कि maximum attendance सा...