*मालिक जब किसी से नाराज़ होता है तो वह उसका रिज्क नहीं बन्द करता और न ही जीव को कोई दुख देता है और न ही सूर्य को आज्ञा देता है कि इसके आंगन को रोशनी नहीं देना बल्कि मालिक जब किसी से नाराज़ होता है तो वह उसका वो वक्त छीन लेता है जिस वक्त वह बन्दगी कर सके।
कुल मालिक की बन्दगी न कर सकना उस परमात्मा की नाराज़गी की सबसे बड़ी निशानी है।
और जो जीव हर रोज भजन बन्दगी करते हैं तो वह खुशनसीब हैं कि मालिक उस जीव से बहुत खुश हैं।और जीव को पल पल परमात्मा का शुक्रिया अदा करना चाहिए।*
राधास्वामी.
No comments:
Post a Comment